रायपुर में पुलिस ने पकड़ी सवा 3 किलो अफीम…एक पूर्वी राज्य से सप्लाई, पुलिस वहां भी जाएगी
रायपुर क्राइम ब्रांच ने इसी युवक को 2020 में भी 15 किलो अफीम के साथ पकड़ा था...
रायपुर में हेरोइन के साथ-साथ अफीम के भी बड़ी संख्या में ग्राहक हैं, यह अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने तेलीबांधा इलाके के श्यामनगर में छापा मारकर सुंदर सिंह नाम के युवक से करीब सवा 3 किलो अफीम बरामद कर ली है। एसएसपी संतोष सिंह ने तेलीबांधा पुलिस और क्राइम ब्रांच, दोनों को ही श्यामनगर में अफीम बिकने की सूचना पर लगाया था। तेलीबांधा पुलिस पहले छापा मारने में सफल रही। एएसपी सिटी लखन पटले के मुताबिक जब्त अफीम की मार्केट वैल्यू करीब 7 लाख रुपए की है। यही नहीं, आरोपी सुंदर थोड़ी अफीम बेच चुका था, जिसका करीब सवा 3 लाख रुपए कैश भी उसके काउंटर से मिल गया। यह अफीम देश में पूर्व के एक राज्य से लाई गई थी। वहां जाकर पुलिस टीम सोर्स को पकड़ने की कोशिश करेगी ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि वहां से रायपुर या छत्तीसगढ़ में सुंदर के अलावा कितन लोगों को कितनी अफीम और स्मगल की गई है। एक तथ्य ये भी है कि इसी युवक को 2020 में रायपुर क्राइम ब्रांच ने 15 किलो अफीम के साथ पकड़ा था, जब अजातशत्रु बहादुर सिंह एएसपी क्राइम तथा आरके साहू इंस्पेक्टर थे। इसके बाद इसी साल फरवरी में भी इसे अफीम के साथ पकड़ा जा चुका है।
अफीम की तस्करी में दो बार पहले भी बड़ी कार्रवाई के बावजूद स्मगलिंग का सिलसिला रुका नहीं है, इस बात से भी अफसर हैरान हैं। बुधवार को एएसपी पटले के साथ एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह और सीएसपी अनुराग झा ने कंट्रोल रूम में मीडिया के सामने अफीम के साथ सुंदर सिंह को पेश किया। युवक को कैसे पकड़ा गया और सोर्स क्या है, इस बारे में एएसपी पटले ने कहा कि बहुत सारी सूचनाएं हैं, जिनका जांच से पहले खुलासा नहीं किया जा सकता। सूत्रों के अनुसार सूचना यह भी है कि रायपुर में अफीम और जगह भी बेची जा रही है। यह पूर्व के एक बड़े राज्य से लाई जा रही है। पुलिस जल्दी ही सोर्स तक पहुंचने की तैयारी में है, ताकि पूरा नेक्सस सामने लाया जा सके। बहरहाल, अफीम बरामद करने के लिए छापेमार दस्ते में तेलीबांधा टीआई विनय बघेल के साथ एसआई केजूराम ध्रुव तथा संतोष यादव, अमित सिन्हा, सुमित राणा, सुनील चंदेल, राजेश सिंह और शिवा निराला शामिल थे। इनमें से दो पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर पहुंचे, आरोपी को दबोचा और तुरंत शेष टीम ने मकान घेर लिया।