पहले प्रधानमंत्री होंगे पीएम मोदी, जो रायपुर में रात में रुकेंगे… राज्योत्सव के लिए दो दिन का प्रवास फाइनल, सीएम-सरकार जुटी तैयारी में

छत्तीसगढ़ और राजधानी रायपुर में ऐसा पहली बार होगा, जब देश के कोई भी प्रधानमंत्री दो दिन के लिए आएंगे और एक रात यहां रुकेंगे भी। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी का 31 अक्टूबर को दोपहर के बाद रायपुर आने तथा रात में रुककर 1 नवंबर की शाम दिल्ली लौटने का कार्यक्रम फिक्स हो गया है। हालांकि उच्चस्तर से अभी औपचारिक पुष्टि होना बाकी है, क्योंकि पीएमओ से जल्दी ही विस्तृत कार्यक्रम राज्य शासन को मिल जाएगा। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के 25वें यानी रजत जयंती राज्योत्सव का उद्घाटन करने के लिए यहां आ रही हैं।
देश के लगभग सभी प्रधानमंत्री स्वतंत्रता के बाद अविभाजित छत्तीसगढ़ तथा वर्ष 2000 में राज्य बनने के बाद प्रदेश में आ चुके हैं। लेकिन सभी का कार्यक्रम कुछ घंटों का ही रहा है, अर्थात आमसभाओं में संबोधन और फिर वापसी। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी कई बार छत्तीसगढ़ आए। ओड़िशा प्रवास के लिए भी दोनों प्रधानमंत्री कई बार छत्तीसगढ़ से गुजरे। मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं। लेकिन यह पहली बार होने वाला है कि पीएम मोदी शाम को रायपुर पहुंचेंगे और रात यहीं रुककर अगले दिन शाम को लौटेंगे। बता दें कि पीएम मोदी राज्योत्सव का उद्घाटन, छत्तीसगढ़ विधानसभा तथा नया रायपुर में ही आदिम जाति भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वे कुछ योजनाओं की आधारशिला भी रख सकते हैं। सीएम विष्णुदेव साय, स्पीकर डा. रमन सिंह, चीफ सेक्रेटरी विकास शील, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह तथा पूरा सीएम सचिवालय, पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव और सचिव डा. कमलप्रीत सिंह तथा रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह समेत कई विभागों के अफसर पीएम मोदी के प्रवास को लेकर लगातार बैठकें ले रहे हैं, ताकि बेहतर तैयारी सुनिश्चित की जा सके।