आज की खबर

पीएम मोदी ने बिलासपुर में 250 बेड सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का किया वर्चुअ्ल लोकार्पण… रायपुर में योग-प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान का शिलान्यास भी

धन्वंतरि दिवस पर पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ को दो अस्पतालों की सौगात

छत्तीसगढ़ के लोगों को सेवा की दिशा में और समृद्ध बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धन्वंतरि दिवस पर दो सौगातें दी हैं। उन्होंने बिलासपुर के कोनी में 200 करोड़ की लागत से निर्मित 250 बेड वाले सिम्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस मौके पर बिलासपुर में हुए लोकार्पण समारोह में सीएम विष्णुदेव साय भी मौजूद थे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने रायपुर में केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) का वर्चुअल शिलान्यास भी किया। 10 एकड़ में 100 बिस्तरों का यह चिकित्सा संस्धान दो साल में तैयार होगा। समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोग जितना ज्यादा स्वस्थ रहेंगे, देश की प्रगति उतनी ही तेजी से होगी। पूरी दुनिया के लोग योग और पंचकर्म के लिए भारत आते हैं और आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ काम रही है।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ तथा देशवासियों को धनतेरस और भगवान धनवंतरि जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि धनतेरस के दिन सौभाग्य और स्वास्थ्य का यह उत्सव सिर्फ एक संयोग नहीं है, यह स्वास्थ्य और समृद्धि का उत्सव है। समारोह को संबधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में न्यायधानी बिलासपुर को एक बड़ी सौगात दी हैं। बिलासपुर स्थित मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। अस्पताल से न केवल बिलासपुर के आसपास के ग्रामीणों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि सरगुजा संभाग के भी मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। समारोह में डिप्टी सीएम अरुण साव तथा एसीएस हेल्थ मनोज पिंगुआ भी थे। बता दें कि सिम्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ढाई एकड़ में बना है तथा इसका भवन बिलासपुर में 11 मंजिलों के साथ सबसे ऊंचा है। समारोह के बाद सीएम साय ने इस अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा भी लिया।

योग-प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान बनेगा 90 करोड़ से

पीएम नरेंद्र मोदी ने रायपुर में जिस केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास किया, वह केन्द्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (सीसीआरवायएन) के तहत स्थापित किया जा रहा है। 90 करोड़ रूपए की लागत से इस संस्थान का निर्माण 24 माह में पूरा होगा। राज्य सरकार ने इस संस्थान के लिए 10 एकड़ भूमि विभाग को उपलब्ध करा दी है। यह छत्तीसगढ़ का पहला योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र और अस्पताल होगा, जो गैरसंचारी रोगों जैसे मोटापा, प्रीडायबिटीज, मेटाबोलिक सिंड्रोम, व गठिया आदि के  उपचार की सुविधा प्रदान करेगा। इस अनुसंधान केन्द्र में बाह्य रोगी और प्रशासनिक ब्लॉक, आंतरिक रोगी ब्लॉक, स्टाफ क्वार्टर, योग हॉल, आहार केन्द्र, मालिश और फिजियोथेरेपी अनुभाग के साथ ही अनुसंधान ब्लॉक भी स्थापित होंगे। यह केन्द्र स्पा और वेलनेस थेरेपी में प्रशिक्षण प्रमाणन पाठ्यक्रम और अनुसंधान में फेलोशिप पाठ्यक्रम संचालित करेगा। रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में इस संस्थान के शिलान्यास समारोह में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल और सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत कई विधायक उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button