पीएम मोदी काफ़ी देर सीएम साय का हाथ थामे रहे… दिल्ली सीएम के शपथ मंच पर सभी का ध्यान उसी ओर… इसके बड़े मायने भी

नई दिल्ली में गुरुवार की पीएम नरेंद्र मोदी जिस आत्मीयता से छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के साथ पेश आए, उसकी ज़बरदस्त चर्चा हो रही है। दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी वहाँ मौजूद सभी नेताओं से मिल रहे थे। इसी क्रम में सीएम साय भी पीएम मोदी के नज़दीक गए और अभिवादन किया। पीएम मोदी ने बड़े ही आत्मीय अंदाज में विष्णुदेव साय के अभिवादन का जवाब दिया और फिर उनका हाथ थाम लिया। फिर क्या था, कुछ क्षणों के लिए मंच पर यह दृश्य खास बन गया। पीएम मोदी ने न सिर्फ हाथ मिलाया, बल्कि वे लंबे समय तक विष्णुदेव साय का हाथ थामे रहे। उनका हालचाल पूछते रहे और छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर भी चर्चा करते रहे।
इस दौरान एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने उनसे भी बातचीत की, लेकिन खास बात यह रही कि इस दौरान भी पीएम मोदी विष्णुदेव साय का हाथ भी मजबूती से थामे रहे। दोनों नेताओं के बीच यह आत्मीय संवाद काफ़ी देर तक चला। अब हर मंच पर इसकी चर्चा हो रही है। राजनैतिक हल्के में इसके कई मायने भी निकाले जा रहे हैं।