आज की खबर

कृपया ध्यान दें…सोशल मीडिया प्लेटफार्म Whatsapp, X, Facebook Youtube, Instagram में अक्सर थंबनेल के फोटो न्यूज के विषय से अलग…क्लिक करने से सही खुलते हैं…यह समस्या पूरे प्रदेश में

समूचे छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से सरकारी जनसंपर्क आफिस से लेकर वेबन्यूज पोर्टल्स तक…अक्सर ऐसा हो रहा है कि भेजे गए थंबनेल में न्यूज के विषय से अलग फोटो नजर आ रहे हैं। यह अलर्ट जनसंपर्क संचालनालय की ओर से अधिकारिक तौर पर जारी किया गया है। न्यूज वेबसाइट तथा यूट्यूबर्स के पास भी पाठकों की ओर से ऐसी सूचनाएं रोजाना पहुंच रही हैं। सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, Facebook Youtube, Instagram, whatsapp के लिंक में Thumbnail गलत फोटो नजर आने की यह समस्या लगभग एक-डेढ़ माह से चल रही है। जो न्यूज थंबनेल भेजे जा रहे हैं, वह अलग-अलग लोगों के मोबाइल पर अलग दिख रहे हैं। जैसे, थंबनेल में दी जा रही न्यूज का विषय कुछ और है तथा उसमें लगा फोटोग्राफ एक्सीडेंट, ट्रैवल व्लोग, किसी अन्य राजनीतिज्ञ अथवा कोई अन्य समारोह का नजर आ जाता है। हालांकि इसे क्लिक करने पर न्यूज के साथ वही फोटो आ रहा है, जो अपलोड किया गया है। इस गलती को सुधारने के लिए सरकारी तौर पर एक उपाय यह बताया गया है कि आप अपने मोबाइल फोन में उपयोग किए जा रहे विभिन्न सोशल मीडिया एप की Cache Memory क्लीन करें। इसके लिए यह करना होगाः-

  1. सबसे पहले Settings में जाकर Apps पर जाएं।

2. App स्टोरेज में Clear Cache Memory चुनें।

इससे यह समस्या दूर हो सकती है, लेकिन अब तक इसका स्थायी उपाय खोजा नहीं जा सका है। विशेषज्ञ इस पर काम कर रहे हैं और संभव है कि जब तक सही हल नहीं निकलता, थंबनेल में न्यूज से विषय से अलग फोटोग्राफ आ सकते हैं। लेकिन क्लिक करने पर सही फोटोग्राफ ही नजर आएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button