आज की खबर

काली आंधी की तस्वीरें आने लगीं… पहले फोटो जेल रोड और देवेंद्रनगर चौक से… कार पर गिरा शेड, उड़ गए होर्डिंग्स

राजधानी में आई काली आंधी क़रीब एक घंटे बाद अब जाकर थमी है। हवा अब भी तेज़ है, बूँदाबाँदी हो रही है। इस भयंकर आंधी ने शहर में जो नुक़सान पहुंचाया, उसके फोटो और वीडियो आने शुरू हो गए हैं। अभी जानी नुक़सान की खबर नहीं है और ईश्वर से प्रार्थना है कि शहर सुरक्षित रहे।

Screenshot

दो वीडियो के स्क्रीनशॉट यहां दिए जा रहे हैं, वो जेल रोड और देवेंद्रनगर चौक के हैं। ये वीडियो आर्किटेक्ट संदीप श्रीवास्तव और सेलिब्रेशन होटल के एमडी कवलजीत होरा ने भेजे हैं। बहरहाल, रोशनी अब भी कम है। हवा के झोंके और बादलों की गर्जना जारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button