ऑपरेशन साइबर शील्ड… आईजी अमरेश की निगरानी में साइबर पुलिस के 10 जगह छापे… ठगों को किराए से बैंक खाते देने वाले 13 गिरफ्तार
साइबर ठगों को किराए के बैंक अकाउंट कमीशन पर देने और लोगों की रकम अपने खाते में लेकर उसे साइबर ठगों को देने वाले अब छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में पकड़े जा रहे हैं। रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा की निगरानी में साइबर पुलिस ने बुधवार को तड़के रायपुर, बिलासपुर और नयापारा में 10 जगह छापेमारी की है। इन छापों में 13 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये सभी साइबर ठगों के एजेंट या ब्रोकर बताए गए हैं।
अफसरों ने बताया कि इन्हें मिलाकर ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत अब तक छत्तीसगढ़ समेत कई 5 राज्यों से 85 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण से खाता खुलवाने, साइबर ठगी की रकम प्राप्त करने, रकम को इधर-उधर करने में 13 और युवकों के नाम मिले थे। इनके ठिकानों पर सुबह एक साथ छापे मारे गए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा बैंक खातों को खुद ऑपरेट किया जाता था तथा ठगी की रकम को इधर उधर किया जाता था। आरोपियों द्वारा अत्यधिक मात्रा में ठगी की रकम प्राप्त की गई है।
रेंज साइबर पुलिस ने ने बुधवार को जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनके नाम अजय सोनी उर्फ अज्जू टिकरापारा,राहुल वर्मा गुढ़ियारी, पारूल वर्मा रावाभाठा, नीलकंठ साहू गुढ़ियारी, शुभम शर्मा खम्हारडीह, विरेन्द्र पटेल खमतराई, हरमित सिंह मक्कड़ बिरगांव, राजेष निषाद गुढ़ियारी, रिजवान खान टिकरापारा, साकेत सिंग ठाकुर अवंति विहार, विजय टेकचंदानी बिलासपुर, संदीप साहू नयापारा, अमित देवांगन नयापारा बताए गए हैं। सभी को को जेल भेज दिया गया है।