आज की खबर
Operation Nishchay : रायपुर, महासमुंद, धमतरी, बलौदाबाजार, गरियाबंद में पुलिस के 381 जगह छापे… एक क्विंटल गांजा, करीब एक किलो अफीम के साथ डेढ़ सौ अरेस्ट… आईजी अमरेश की निगरानी में रेड

रायपुर रेंज के पांच जिलों रायपुर, महासमुंद, धमतरी, बलौदाबाजार और गरियाबंद ने शुक्रवार को सुबह 4 बजे 800 से ज्यादा पुलिसवालों की अलग-अलग टीमों ने नशे पर बड़ा प्रहार किया है। पांचों जिलों को मिलाकर 381 जगह एक साथ छापेमारी की गई। इन छापों में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लगभग एक क्विंटल गांजा, किलोभर अफीम और सैकड़ों लीटर शराब के साथ 98 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आईजी अमरेश मिश्रा की निगरानी में पिछले तीन माह में इतने बड़े पैमाने पर दूसरी बार पुलिस ने छापेमारी की है। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में रायपुर जिले में पड़े छापों में पुलिस को सबसे ज्यादा कामयाबी मिली है। छापेमारी में हथियार भी जब्त हुए हैं और लंबे समय से फरार दो दर्जन से ज्यादा वारंटी अपराधी भी पुलिस के फंदे में फंसे हैं।
रायपुर रेंज पुलिस नशे के खिलाफ पिछले काफी समय से आपरेशन निश्चय चला रही है। पिछले दो महीने में दो-तीन अंतरराज्यीय ड्रग्स कार्टेल इसी अभियान के तहत क्रश किए गए हैं और 60 से ज्यादा लोगों को जेल भेजा गया है। ड्रग्स के अलावा भी रेंज के सभी जिलों में शराब तथा सूखे नशे के खिलाफ मुहिम चल रही है। सूत्रों ने बताया कि पिछले दो दिन से पांचों जिलों में संयुक्त छापेमारी की तैयारी चल रही थी। शुक्रवार को अधिकांश जगह सुबह 4 बजे ही पांच-छह अफसरों और पुलिसकर्मियों की टीमों ने 381 जगह छापेमारी की। इन छापों में 35 लोगों को करीब 73 किलो गांजा, लगभग एक किलो अफीम तथा नशे की गोलियों के साथ पकड़ा गया। 12 जगह छापे में नशे का सामान नहीं मिला, लेकिन हथियारों के साथ लोग मिल गए। इसी तरह, करीब 1800 लीटर शराब के साथ 98 लोगों को पकड़ा गया। अंधेरे में पड़े छापों में ऐसे अपराधी भी हत्थे चढ़ गए, जो अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार थे। इसके अलावा सट्टेबाजी तथा अन्य शिकायतों पर भी गिरफ्तारी की गई। इस तरह, पांचों जिलों में पड़े छापों में अलग-अलग मामलों में डेढ़ सौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आईजी अमरेश मिश्रा के अनुसार आपरेशन निश्चय के तहत नशे पर इस तरह का एक्शन जारी रहेगा।