रायपुर में पकड़ी गई इनोवा के गुप्त चैम्बर से डेढ़ करोड़ रु निकले… हवाला का पैसा, यूपी के लोग, दिल्ली पासिंग कार, जा रही थी नागपुर

रायपुर पुलिस ने चेकिंग में एक इनोवा को रोककर जांच की तो उसने बने गोपनीय चैम्बर से1 करोड़ 55 लाख रुपए निकल गए। कार में मिले दो लोगों में विनोद कुशवाह मथुरा और श्रीकांत सिंह आगरा का है रहने वाला है। कार में 23 Bh 8886 दिल्ली की बताई गई है। दोनों व्यक्ति अब तक ये नहीं बता सके हैं कि रायपुर स्टेशन पर गुजरात से संबंधित कारोबारी ने कैश लोड करवाया था और कार नागपुर में छोड़नी थी। पुलिस इस नतीजे पर पहुची है कि हवाला का पैसा है और नागपुर के आगे मुंबई, गुजरात या उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था। आमानाका पुलिस ने इंकमटैक्स को बुलवा लिया है। केस के इन्वेस्टिगेशन में क्राइम ब्रांच को भी जोड़ा गया है, क्योंकि आला अफसरों को ऐसा लग रहा है कि इस जब्ती से हवाला के बड़े नेटवर्क का खुलासा भी हो सकता है।
बता दें कि मंगलवार को आमानाका इलाके में पुलिस गाड़ियो की रूटीन जांच कर रही थी, तब इनोवा पर शक हुआ था। पुलिस ने गाड़ी की बारीकी से जांच की थी, तो उसमें गोपनीय चैम्बर से कैश निकला था। सुबह तक साढ़े 4 करोड़ रुपए मिलने की अफ़वाह फैली हुई थी, लेकिन गिनती में 1,55,30,000 रुपए पाए गए। कार से पकड़े गए लोग अलग अलग बातें बना रहे हैं। कभी कहते हैं कि नागपुर से ख़ाली गाड़ी लाए और रायपुर स्टेशन के पास कैश भरवाकर वापस नागपुर जा रहे थे, तो कभी कहते हैं कि गाड़ी नागपुर छोड़कर वापस आने के लिए हायर किए गए थे। इसीलिए केस में क्राइम ब्रांच को इन्वॉल्व किया गया है।
इनोवा वाहन में कैश बरामदगी मामले में बड़ा खुलासा…*
*दोनो आरोपियों को इनोवा नागपुर में खड़ी होने की दी गई थी जानकारी…*
*इनोवा वाहन को नागपुर से लाकर कैश लोड कर वापस नागपुर जाते हुए पुलिस ने पकड़ा…*
*गिरफ्तार दोनों आरोपी यूपी के निवासी…*
*दिल्ली में रजिस्टर्ड है इनोवा वाहन…*
*1 करोड़ 55 लाख 300 रुपए पुलिस ने किए जब्त…*
*इनोवा वाहन में स्पेशल गुप्त चैंबर बनाकर ले जाया जा रहा था कैश…*
*किसी गुजराती ने रायपुर स्टेशन से दोनो आरोपियों को दी थी इनोवा वाहन…*
*रायपुर से नागपुर तक लेकर जाने के लिए दोनों आरोपियों को किया था हायर….*
*नागपुर में जाकर दोनों आरोपियों से दूसरी टीम आगे लेकर जाने की थी तैयारी….*
*गुजरात या यूपी ले जाया जा रहा था हवाला का पैसा…*
*दोनो आरोपियों से पूछताछ जारी…*
*आयकर विभाग को भी दी गई सूचना…*
*क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी….*
*आमानाका थाना इलाके का मामला…*