Once again… “MY FRIEND TRUMP”
इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी खबर यह है कि डोनल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर अपनी जीत पक्की कर ली है। वे भारतवंशी कमला हैरिस से जीत के लिए कंफर्टेबल मार्जिन हासिल कर चुके हैं। ट्रम्प को अब तक 267 इलेक्टोरल वोट (6 करोड़ 92 लाख से अधिक वोट) मिल चुके हैं। कमला हैरिस ने 224 इलेक्टोरल वोट (6 करोड़ 40 लाख से अधिक वोट) हासिल किए हैं, लेकिन पिछड़ चुकी हैं और अमेरिकी मीडिया ने ट्रम्प के दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने की संभावना जाहिर कर दी है। डोनल्ड ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर कुछ साल पहले भारत आए थे। उस वक्त उनकी तथा पीएम नरेंद्र मोदी की दोस्ती की बातें नेशनल मीडिया में काफी प्रसारित हुआ करती थीं। ट्रम्प भी भारत और मोदी को अपना फ्रेंड कह चुके थे और भारत भी उन्हें अपना दोस्त मान चुका था। यही दोस्त अब अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर कुछ दिन में ही दुनिया का सबसे ताकतवर आदमी बनने जा रहा है।
डोनल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से चुनाव लड़े थे। पिछली एक सदी में अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे, जो 8 साल के दो कार्यकाल एक साथ पूरे नहीं कर पाए थे और चार साल बाद डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन से चुनाव हार गए थे। कमल हैरिस बाइडेन की पार्टी से चुनाव लड़ी थीं। बाइडेन का कार्यकाल खत्म होने के बाद अब ट्रम्प एक बार फिर शपथ लेने जा रहे हैं। बता दें कि डोनल्ड ट्रम्प अमेरिका के बड़े उद्योगपति रहे हैं तथा इस वक्त उनकी उम्र 78 साल की है। जीत की पुख्ता संभावनाओं के बाद ट्रम्प ने अपने देश के लोगों में पहला भाषण भी दे दिया है। उन्होंने कहा है कि अब कोई जंग नहीं होगी। अमेरिका को और महान बनाएंगे तथा अमेरिकी सेना को बहुत ताकतवर बनाया जाएगा।
अमेरिकी प्रेसिडेंट चुनाव के नतीजों को ऐसे समझें