आज की खबर

अड्डेबाजी पर प्रहार के आईजी अमरेश के निर्देश पर पहले ही छापे में फंसे चोर…शंकरनगर में चोरी कर माल बांटा था रोज के बैठक अड्डे पर…

रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने दो दिन पहले ही रायपुर पुलिस से कहा था कि रात में युवकों की ग्रुपबाजी और जगह फिक्स कर बैठने की प्रवृत्ति पर छापे मारने की जरूरत है, क्योंकि इन अड्ढों में क्रिमिनल भी उठ-बैठ सकते हैं। इस निर्देश के बाद पुलिस ने एक अड्डे पर छापा मारा, तो वहां से ऐसी सूचना मिली कि शंकरनगर में हुई बड़ी चोरी का खुलासा हो गया। आरोपियों ने चोरी करके इसी अड्डे पर माल बांटा था, जिसे एक नाबालिग ने देखा था। छापेमारी में नाबालिग उसी अड्डे पर मिला तो पुलिस ने पूछताछ की। उसने युवकों के बारे में बताया और उनमें से दो युवक चोरी के आरोपी निकल गए। इनमें से एक युवक से पुलिस ने 5 लाख रुपए से ज्यादा के सोने के जेवर बरामद कर लिए हैं। दूसरा युवक खबर मिलते ही फरार हो गया। उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है।
एएसपी लखन पटले ने बताया कि शंकर नगर चौपाटी के पास सेक्टर-1 में हाल में सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर वगैरह मिलाकर साढ़े 5 लाख रुपए का माल चोरी किया गया था। सिविल लाइंस थाने में इसकी रिपोर्ट की गई थी। इस मामले में कोई अहम क्लू नहीं मिला था। इस बीच आईजी अमरेश मिश्रा ने रायपुर समेत रेंज के अफसरों की बैठक लेकर युवकों के रात के अड्डों पर प्रहार करने के निर्देश दिए। शंकरनगर में मूनलाइट स्कूल के पास युवक उठते-बैठते हैं, इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने वहां छापा मारा। युवक तो नहीं मिला, लेकिन वहां मौजूद एक नाबालिग ने आशंका जताई कि संभवतः दो-तीन युवक इसी अड्डे पर सोने-चांदी के गहनों और कैश का बंटवारा कर रहे थे।
अड्डे से ही पता मिल गया तमाम युवकों का
इस सूचना के बाद पुलिस ने इस अड्डे पर बैठने वाले युवकों को पता लगाया, फिर 19 साल के गौरव दास को दबोच लिया। वह सिविल लाइंस में काली मंदिर के पास रहता है। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी कबूल कर ली। इस मामले में एक और युवक ओप्पो उर्फ बाबू बंगाली का नाम भी मिला, लेकिन वह भाग निकला। पुलिस ने गौरव के पास से एक जोड़ी सोने का कंगन, सोने की दो अंगूठियां, चांदी के जेवर और सिक्के मिलाकर चोरी गए माल में से 5 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया। ओप्पो की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। अफसरों ने बताया कि इस कामयाबी के बाद अब अड्डेबाजी पर जोरदार प्रहार किया जाएगा।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button