15 साल सीएम रहे डा. रमन के बर्थडे पर रायपुर से राजनांदगांव तक मिलनेवालों का तांता… सीएम साय ने शुभकामनाएं दीं
छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा सरकार में सीएम रहे डा. रमन सिंह के 15 अक्टूबर को 72वें जन्मदिन पर रायपुर से राजनांदगांव तक नेताओं तथा आम लोगों की बधाइयों का तांता लगा रहा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मौजूदा स्पीकर डा. रमन सिंह मंगलवार को दोपहर तक रायपुर स्थित मौलश्री विहार के निवास पर रहे, जहां मंत्री ओपी चौधरी तथा विधायक राजेश मूणत समेत कई विधायकों-नेताओं ने उन्हें जाकर बधाई दी। इसके बाद डा. रमन अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव गए, जहां उन्हें बधाई देने वालों का रात तक तांता लगा रहा। डा. रमन के जन्मदिन पर राजनांदगांव में कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें रायपुर समेत प्रदेशभर से लोग पहुंचे। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने डा. रमन को राजनांदगांव जाकर बधाई दी तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की। पूर्व सीएम डा. रमन से करीब दो दशक से जुड़े विक्रम सिसोदिया ने बताया कि राजनांदगांव में भी मंत्रियों तथा विधायकों ने पूर्व सीएम को मिलकर बधाई दी। इसके बाद कवि कुमार विश्वास के कार्यक्रम में राजनांदगांव के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे और डा. रमन को बधाइयां देते रहे।