अब सड़कों-गलियों में आधी रात युवकों की बर्थडे के बहाने हुड़दंग पर पुलिस की टेढ़ी नजर… जयस्तंभ चौक पर इकट्ठा युवकों को पुरानी बस्ती में पकड़कर दफा 151 लगाई

राजधानी की पुलिस ने आधी रात सड़कों और गलियों में युवकों के बर्थडे सेलिब्रेशन पर नजरें टेढ़ी कर ली हैं। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डा. लालउमेद ने पुलिस अफसरों की बैठक में सख्ती से कहा है कि आधी रात बर्थडे सेलिब्रेशंस के नाम पर युवकों के जबर्दस्त हुड़दंग और आतिशबाजी की शिकायतें मिल रही हैं। चाकू-तलवारों से केक काटने के मामले भी आ रहे हैं, इसलिए सड़कों और गलियों में बर्थडे मनाने वाले लड़कों को तुरंत रोकना और कार्रवाई जरूरी है। इस पर अमल भी शुरू कर दिया गया है। रविवार रात जयस्तंभ के पास बर्थडे मनाने के लिए इकट्ठा हो रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ दिया और चुपके से पीछा किया। युवक पुरानी बस्ती मेन रोड पर इकट्ठा हुए और वहां केक वगैरह कट ही रहा था कि पुलिस ने उन्हें घेरकर उठाया और सीधे थाने ले गई। दर्जनभर युवकों पर पुलिस ने सोमवार को धारा 151 लगाई और कोर्ट में पेश कर दिया है।
रायपुर में सड़कों और गलियों में इकट्ठा होकर युवकों के बर्थडे मनाने तथा आधी रात जमकर हुड़दंग करने का ट्रेंड ज्यादा पुराना नहीं है। धीरे-धीरे बर्थडे सेलिब्रेशंस के बहाने सड़कों पर आधी रात रात युवकों का हुजुम इकट्ठा होने लगा है। रात 12 बजते ही ये युवक बेतहाशा आतिशबाजी और हुड़दंग करने लगे हैं। अब आला अफसरों तक इसकी शिकायतें पहुंच रही हैं। एसएसपी डा. लालउमेद ने कहा कि सड़कों पर बर्थडे सेलिब्रेशंस के बहाने हुड़दंग हो रही है, आधी रात मुट्ठीभर युवक पूरी बस्ती के लोगों को परेशान करने लगे हैं और पुलिस ऐसा होने नहीं देगी। शहर के तमाम सीएसपी और थानेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि रात में सड़कों या गलियों में जहां से भी युवकों के इकट्ठा होने की शिकायतें मिलें, उन पर तुरंत कार्रवाई करनी है। अगर युवक हुड़दंग कर रवाना हो चुके हैं, तो पुलिस तत्काल पता लगाए कि कौन-कौन युवक सेलिब्रेशन के लिए मौजूद थे और किसके बर्थडे के बहाने हुड़दंग की गई। ऐसे तमाम युवकों को रात में ही घर से उठाकर थाने लाने की जरूरत है, ताकि उन्हें बताया जा सके कि इस तरह के जमावड़े और आधी रात की हुड़दंग गैरकानूनी है। ऐसे लड़कों के खिलाफ पुलिस को सख्ती से पेश आने के निर्देश भी दिए गए हैं।