अंबिकापुर से अभी बिलासपुर, राउरकेला के लिए ही शुरू होगी उड़ान, वह भी 5 नवंबर के बाद… तब न टिकट न रेगुलर फ्लाइट
अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट का पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल उद्घाटन किया, लेकिन अगले कुछ दिन तक एयरपोर्ट का सन्नाटा नहीं टूटने वाला है। दरअसल डीजीसीए की प्रक्रिया ऐसी है कि जब तक किसी भी फ्लाइट के शिड्यूल को मंजूरी नहीं मिल जाती, नियमित विमानसेवा शुरू नहीं हो सकती। जो जानकारी दिल्ली से आ रही है, उसके मुताबिक डीजीसीए के पास अभी मंजूरी के लिए महामाया एयरपोर्ट से बिलासपुर और राउरकेला के लिए ही नियमित फ्लाइट का प्रस्ताव है। इसकी मंजूरी में कुछ दिन लगेंगे। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार यह दोनों फ्लाइट 5 से 15 नवंबर के बीच ही शुरू होंगी।
मां महामाया एयरपोर्ट से जल्दी ही दिल्ली और कोलकाता समेत बड़े शहरों के लिए नियमित फ्लाइट की बात आई थी, लेकिन प्रक्रिया पूरी किए बिना यह संभव नहीं है। महामाया एयरपोर्ट की हवाई पट्टी 1800 मीटर की है। जानकारों के मुताबिक यहां एटीआर के अलावा छोटे बोइंग विमान भी उतारे जा सकते हैँ। एयरपोर्ट टर्मिनल की क्षमता 20 पैसेंजर्स से बढ़ाकर 72 कर दी गई है। बोर्डिंग वगैरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। जब तक पूरी व्यवस्था नहीं हो जाती, फ्लाइट शुरू करना संभव नहीं है। जो लोग सोच रहे थे कि उद्घाटन के अगले दिन यानी सोमवार से फ्लाइट शुरू हो जाएंगी. उनके लिए खबर ये है कि अगले 15 से 25 दिन तक और इंतजार करना पड़ सकता है। फ्लाइट 5 से 15 नवंबर के बीच शुरू होगी, लेकिन यह भी साफ है कि शुरू में अंबिकापुर से केवल बिलासपुर और राउरकेल को ही कनेक्ट दिया जाएगा, सीधी फ्लाइट रायपुर भी नहीं आएगी। रायपुर के लिए प्लाइट इन दोनों शहरों की कनेक्टिविटी के बाद ही शुरू होगी। तब तक अंबिकापुर से रायपुर के लिए ट्रेन और रोड कनेक्टविटी ही रहेगी, जो अब भी है। हालांकि सरकारी तथा चार्टर प्लेन पूर्व की तरह अंबिकापुर आना-जाना कर पाएंगे।