कुख्यात गैंगस्टर अमन साव मुठभेड़ में मारा गया… रायपुर से कुछ घंटे पहले लेकर निकली झारखंड एटीएस… रास्ते में भागने की कोशिश में मार गिराया

झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव रायपुर जेल से रांची ले जाए जाते समय मंगलवार को तकड़े पलामू के पास रामगढ़ में मुठभेड़ में मार गिराया गया है। गैंगस्टर अमन पिछले साल अक्टूबर से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था। झारखंड एटीएस ने अदालत से प्रोडक्शन वारंट लेकर सोमवार की शाम रायपुर जेल से निकाला और साथ लेकर रांची रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में अमन साव को ले जाया जा रहा था, वह रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसी दौरान अमन साव ने एक एटीएस जवान से गन छीनी और गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की। एटीएस ने जवाबी फायरिंग करते हुए मुठभेड़ में अमन साव को ढेर कर दिया। हालांकि अब तक मुठभेड़ में अमन साव के मारे जाने की पुष्टि झारखंड पुलिस ने आधिकारिक तौर पर नहीं की है। पलामू एसपी ने झारखंड मीडिया को यही बताया है कि रामगढ़ के लिए एम्बुलेंस रवाना कर दी गई है।
दरअसल पिछले सप्ताह रांची के पास बरियातू में कोयला कारोबारी मिश्रा पर गैंगस्टर्स ने गोलियां चलाई थीं। बॉडीगार्ड की जवाबी फायरिंग के बाद शूटर भाग गए थे। उस शूटआउट की ज़िम्मेदार अमन साव के सबसे करीबी मयंक सिंह ने ली थी। इसके बाद पुलिस ने रायपुर जेल में बंद अमन साव को भी आरोपी बनाया था। इससे पहले झारखंड के डीजीपी का बयान आया था कि अमन साव, विकास तिवारी और अमन श्रीवास्तव अपराधी हैं और जेलों से ऑपरेट कर रहे हैं। तीनों वर्चुअल नंबर क्रिएट कर काम कर रहे हैं। बहरहाल, बरियातू शूटआउट में आरोपी बनाए जाने के बाद से ही झारखंड एटीएस ने अमन साव को रायपुर जेल से ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। उसे ले जाते समय गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई और गोलियां चलाकर भागने की कोशिश में अमन साव मारा गया, ऐसी खबरें आ रही हैं।