आज की खबर

एनआईए 2023 में जवान की हत्या की जांच में पहुंची कांकेर, कई जगह छापेमारी

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के शनिवार को कांकेर में आधा दर्जन जगह छापों को लेकर कई तरह के कयास लगते रहे, लेकिन अब तस्वीर साफ हो रही है। एनआईए ने 2023 में आमाबेड़ा इलाके के बाजार में सेना की जवान की हत्या की जांच शुरू करते हुए छापेमारी की है। जवान को नकाबपोशों ने गोली मारी थी। इस मामले की जांच में एनआईए ने जिनपर छापेमारी की है, उनमें छोटे-मोटे नेताओं के साथ मीडिया से जुड़ा एक व्यक्ति भी है। छापों में अब तक क्या मिला और किसी की गिरफ्तारी की गई या नहीं, इस पर एनआईए की ओर से अब तक कोई अधिकृत रिलीज नहीं आई है। सूत्रों ने बताया कि पिछले साल फरवरी में जिस जवान की हत्या की गई थी, वह भी कांकेर जिले का ही निवासी था। इसे माओवादी वारदात माना गया था, लेकिन अब यह बात आ रही है कि माओवादियों के साथ-साथ इस वारदात में लोकल कनेक्शन भी था। इसी लोकल कनेक्शन की तलाश में एनआईए ने छापे मारे् हैं। संकेत यह भी मिले हैं कि इस हत्याकांड में जिनके कनेक्शन निकल रहे हैं, उनमें से एक-दो लोग माओवादियों के कस्बाई सेल भी हो सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button