आज की खबर
न्यूजरील…बैंक मैनेजर-कैशियर रिश्वत में फंसे, आईएएस सोनमणि बोरा को विभाग
कोरबा में सहकारी बैंक की पाली शाखा के मैनेजर अमित दुबे और कैशियर आशुतोष तिवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक किसान ने एसीबी से शिकायत की थी कि उससे रिश्वत मांगी जा रही है। एसीबी ने उसे पैसे देकर भेजा। किसान ने जैसे ही पैसे दिए, एसीबी ने छापेमारी कर दी और दोनों को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
सोनमणि बोरा डेपुटेशन से लौटे, आदिम जाति-अजा विभाग में पीएस बनाया
सीनियर आईएएस सोनमणि बोरा डेपुटेशन से छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। राज्य शासन ने वापसी के बाद उन्हें आदिम जाति-अनुसूचित जाति विकास विभाग तथा पिछड़ा वर्ग एवं अल्ससंख्यक कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया है। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव के दस्तखत से जारी किए गए हैं।