न्यूज रील…ईडी ने ढिल्लन व होलोग्राम वालों को भी बुलाया, जगदलपुर में भूकंप के झटके
- जगदलपुर में आया भूकंप 2.6 तीव्रता का मापा गया। धरती में कंपन को सीस्मोग्राफ इसी तरह स्कैच करता है।
शराब घोटाले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को 5 दिन की रिमांड पर लेने के साथ ही केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस केस के दूसरे प्रमुख आरोपियों पर घेरा कस दिया है। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने बुधवार को दुर्ग के कारोबारी त्रिलोक (पप्पू) ढिल्लन और होलोग्राम की सप्लाई में जुड़े दो लोगों दुबे और गुप्ता को भी बुला लिया है। ई़़डी की ओर से हुई एफआईआर और ईसीआईआर में इस पूरे मामले में 71 आरोपियों में जिस कथित सिंडीकेट को केंद्रबिंदु के तौर पर लिया गया है, उसके चार सैगमेंट में तत्कालीन छत्तीसगढ़ शासन से जुड़े अफसर, बेतहाशा देशी दारू बनाकर सप्लाई करने वाले तीन डिस्टिलर्स, मनी मैनेजमेंट करनेवाले कारोबारी और नकली होलोग्राम बनाकर सप्लाई करने वाले शामिल हैं। जिन तीन लोगों को बुलाया गया है, उनमें ईडी के अनुसार मनी मैनेजमेंट से जुड़े दुर्ग के कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन तथा होलोग्राम बनाने वाली दो कंपनियों से जुड़े दुबे और गुप्ता को इसीलिए बुलाया गया है, ताकि इस केस की कुछ और कड़ियों को मजबूत किया जाए। सूत्रों के मुताबिक तीनों से ही उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ की जाएगी, लेकिन इन्हें हिरासत में लेने की अब तक कोई सूचना नहीं है।
बाइक पर चार लोग थे, कंक्रीट ट्रक ने ऐसा रौंदा कि पति-पत्नी की मौके पर गई जान
रिंग रोड नंबर-3 पर टेकारी मोड़ के पास बुधवार को कंक्रीट ट्रक नंबर सीजी 04 जेए 9252 ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी और उसमें सवार चार लोगों में से दो को रौंद दिया। मोटरसाइकिल पर दानेश साहू (26), उसकी पत्नी हिना (23), दानेश की बेटी जागृति (6 माह) और साला दीनदयाल साहू (16) सवार थे। हादसे में दानेश और हिना की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि मासूम बच्ची और दीनदयाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। ट्रक को झारखंड का संतोष उरांव चला रहा था। उसे गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया गया है।
जगदलपुर शहर में भूकंप के 2.6 तीव्रता के झटके, केंद्र शहर से 5 किमी गहराई में
जगदलपुर और इससे लगे क्षेत्रों में बुधवार को रात करीब 8 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी ने गणना कर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी है। यह बहुत हल्के झटके हैं, लेकिन जगदलपुर तथा आसपास के ग्रामीण इलाकों जैसे आमागुड़ा और करकापाल तक महसूस किए गए तथा लोग घरों से निकल गए। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।