दुर्दांत नक्सली हिडमा और पत्नी के मारे जाने की खबर… छत्तीसगढ़-आंध्र सीमा पर ग्रे-हाउंड के साथ मुठभेड़ जारी… हिडमा-राजे की मौत की पुष्टि बाक़ी
छत्तीसगढ़ का दुर्दांत नक्सली और झीरम घाटी में कांग्रेस पर हुए हमले का नेतृत्वकर्ता हिड़मा छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश की सीमा पर आंध्र की खूँखार फोर्स ग्रेहाउंड के साथ मुठभेड़ में घिर गया है और उसके मारे जाने की ख़बर आ रही है। इस मुठभेड़ में अब तक 6 शव मिल चुके हैं। बताया जा रहा है कि इनमे हिडमा और उसकी पत्नी राजे का शव भी है। फिलहाल इस खबर की किसी स्तर पर पुष्टि नहीं हुई है। छत्तीसगढ़ की पुलिस भी इस सूचना को क्लियर कर रही है। हिड़मा का अंत छत्तीसगढ़ में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशंस के लिए अब तक की सबसे बड़ी खबर इसलिए भी है क्योंकि उसकी मौत से दक्षिण बस्तर में नक्सलवाद के एक अध्याय का ही समापन हो जाएगा।
सुकमा से जो जानकारी आ रही है, उसके मुताबिक आंध्र सीमा पर मुठभेड़ के साथ ग्रे हाउंड के जवान सर्चिंग कर रहे हैं। इस सर्चिंग में अब तक छह शव मिल चुके हैं, जिनमे एक हिडमा का शव बताया जा रहा रहा। छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में करोड़ों का इनामी नक्सली हिड़मा झीरम घाटी में कांग्रेस के काफिले पर हमला करने और 29 नेताओं की नृशंस हत्या के बाद चर्चा में आया था। पिछले एक साल से बस्तर में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशंस के दौरान वह कई बार बच निकलने में कामयाब हुआ था।



