मैनपुर में 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, मुठभेड़ जारी… गृहमंत्री शाह का ट्वीट- आखिरी सांसें ले रहा नक्सलवाद… सीएम साय बोले- 2026 तक पूरा सफाया
राजधानी से 150 किमी दूर मैनपुर में कुल्हाड़ीघाट के जंगल में फोर्स की पिछले 24 घंटे से नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। जंगल से अब तक 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है, लेकिन अधिकृत सूत्रों ने 16 शव मिलने की पुष्टि की है। मारे गए नक्सलियों में ओड़िशा का चीफ नक्सल कमांडर तथा एक करोड़ रुपए का ईनामी चलपति राव समेत कई कमांडर हैं। इस मुठभेड़ की धमक राष्ट्रीय स्तर तक है। मुठभेड़ में दो जवानों को गोली लगी है, दोनों का रायपुर में इलाज चल रहा है और हालत खतरे से बाहर है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मैनपुर में चल रही मुठभेड़ को नक्सलवाद पर सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा पुलिस का कड़ा प्रहार करार दिया और कहा कि आज नक्सलवाद आखिरी सांसें ले रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर हुई मुठभेड़ नक्सलवाद मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम है।
मुठभेड़ में अपडेट यह है कि कुल्हाड़ीघाट में फोर्स ने नक्सलियों को भालूडिगी पहाड़ पर अब भी घेर रखा है। नक्सली फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फोर्स ड्रोन से निगरानी कर नक्सलियों को भागने नहीं दे रही है। सीएम विष्णुदेव साय ने एक बयान जारी कर कहा कि माओवाद छत्तीसगढ़ और देश में कैंसर की तरह फैला है, जिसका समूल नाश करने में हम कामयाब रहेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तथा गृहमंत्री शाह के संकल्प के अनुरूप छत्तीसगढ़ को 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त कर दिया जाएगा। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ तथा सीआरपीएफ समेत सभी सुरक्षाबलों के अदम्य साहस को नमन किया है।