नया गोरखधंधा…सटोरियों के लिए फर्जी नाम से 150 बैंक खाते खुलवा दिए, 3 गिरफ्तार
अहम सवाल... फर्जी खाते खुलवाते थे, क्या इसमें बैंक वालों का कोई रोल नहीं
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में महादेव बुक ही नहीं, क्रिकेट के सटोरिए जिस तरह छाए हुए हैं, उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां सटोरियों के लिए दूसरे के नाम से फर्जी बैंक खाते खुलवाने के गोरखधंधे में भी गैंग पनप गए हैं। रायपुर क्राइम ब्रांच ने आनलाइन सट्टे की जांच में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो खुलासा हुआ कि इन लोगों ने पिछले कुछ महीने में सटोरियों के लिए दूसरों के नाम से 150 से ज्यादा बैंक खाते खुलवाए थे। इन खातों में आनलाइन सट्टे के पैसों का लेन-देन चल रहा है, लेकिन पुलिस पकड़ नहीं पा रही थी कि आखिर ये खाते किसके हैं और कौन आपरेट कर रहा है। तीनों के खिलाफ चारसौबीसी समेत कई धाराएं लगाई गई हैं।
गिरफ्तार युवकों में एक रायपुर और दो भिलाई के, खाते भेज देते थे सटोरियों को
पुलिस ने बताया कि फर्जी नामों से खाते खुलवाने के केस में रमन मंदिर वार्ड से महेश ताण्डी, सुपेला-भिलाई से राहुल देवांगन और खुर्सीपार-भिलाई से ई शंकर राव को पकड़ा गया है। पूछताछ में तीनों ने खुलासा किया कि वे दूसरे व्यक्तियों के नाम से फर्जी खाते तो खुलवाते ही थे, इन बैंक खातों की किट को आनलाइन सट्टा चलानेवालों के पास भेज देते थे। यह गोरखधंधा आईपीएल शुरू होने के बाद से और तेज हो गया था। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से 6 मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनके नंबर 150 में से अधिकांश खाते खुलवाने के दस्तावेजों में दर्ज हैं। इसीलिए पुलिस ने इस मामले में सट्टे के साथ-साथ चारसौबीसी और सायबर एक्ट की भी धाराएं लगाई हैं।