आज की खबर

हाईकोर्ट में नए साल से नया रोस्टर… चार डिवीजन, दो स्पेशल और 14 सिंगल बेंच… पहले डीबी में सीजे रमेश सिन्हा, जस्टिस वर्मा

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में विंटर वैकेशन के बाद नए साल से नया रोस्टर प्रभावी होने जा रहा है। 2 जनवरी 2026 से नए रोस्टर के तहत मामलों की सुनवाई शुरू होगी। रोस्टर के अनुसार 4 डिवीजन बेंच, 2 स्पेशल बेंच और 14 सिंगल बेंचों में सुनवाई की जाएगी।

अधिकृत सूत्रों के अनुसार पहले डिवीजन बेंच में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा शामिल रहेंगे। यह बेंच जनहित याचिका, रिट अपील और हैबियस कॉर्पस जैसे मामलों की सुनवाई करेगी। दूसरे डिवीजन बेंच में जस्टिस संजय के अग्रवाल और जस्टिस संजय जायसवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह बेंच उन सभी आपराधिक मामलों की सुनवाई करेगी, जो किसी अन्य डिवीजन बेंच के दायरे में नहीं आते। साथ ही फैमिली मामलों की फर्स्ट अपील और रिट याचिकाएं भी यहीं सुनी जाएंगी।

तीसरे डिवीजन बेंच जस्टिस संजय अग्रवाल और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की होगी। इसमें अन्य बेंचों में शामिल न होने वाले सभी सिविल मामले, कंपनी अपील, टैक्स से जुड़े प्रकरण, इक्विटल अपील और डिवीजन बेंच के रिट मामले सुने जाएंगे। चौथे डिवीजन बेंच में जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल रहेंगे। इस बेंच में कामर्शियल अपीलेट डिवीजन बेंच के मामले, 2016 से लंबित एक्विटल अपील और रिट याचिकाओं की सुनवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button