आज की खबर

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव समेत 13 के ख़िलाफ़ नई FIR… सात माह में जेल से छूटे, सड़क पर जश्न हुआ, उसी में केस

बलौदाबाजार हिंसा में जेल भेजे गए कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव शुक्रवार की शाम रायपुर सेंट्रल जेल से छूटे और कुछ घंटे के भीतर रायपुर की गंज पुलिस ने देवेंद्र और 12 युवकों के खिलाफ सड़क पर बाधा पहुँचाने और आने जाने वालो को परेशान करने का केस ठोंक दिया। देवेंद्र और साथियों पर BNS की धारा 126 (2) आदि लगाई गई है। वकीलों ने बताया की धाराएं थाने से जमानती हैं, यानी उन्हें थाने आकर मुचलका लेना होगा। केस में देवेंद्र यादव के अलावा सुबोध हरितवाल,  शांतनु झा, आकाश शर्मा, शोएब ढेबर, अतीक मेमन, फराज,  फरदीन खोखर, अनवर हुसैन1, शेख वसीम, नीता लोधी, बाबी पांडे और शिबली मेराज खान को आरोपी बनाया गया है।

दरअसल देवेंद्र सात माह बाद छूट रहे थे, इसलिए भिलाई से सैकड़ों युवा समर्थक सेंट्रल जेल के सामने इकट्ठा हो गए थे। देवेंद्र के बाहर आते ही जेल रोड पर जश्न शुरू हो गया और भीड़ ने बड़ी सभा की शक्ल ले ली। जेल रोड समेत रायपुर की मुख्य सड़कों पर वर्किंग डेज ने शाम छह से आठ बजे तक ट्रैफिक बहुत अधिक रहता है। जेल रोड पर जश्न और देवेंद्र के संबोधन के कारण सिर्फ वहां नहीं बल्कि आसपास की सड़कों पर भी भारी जाम लगा। पुलिस ने यही केस बनाया है। बता दें कि जश्न के दौरान भाजपा की ओर से प्रवक्ता संदीप शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। भाजपा प्रवक्ता ने एक केस के आरोपी के छूटने पर जश्न मनाए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया था।

दिल्ली में राहुल से सपरिवार मिले देवेंद्र, न्याय की लड़ाई जारी रखने का संकल्प

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button