आज की खबर

छत्तीसगढ़ पुलिस और शासन को फिर ललकारा करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखावत ने… अब झूठे केस लगाए तो अंजाम ऐतिहासिक होगा

राजधानी में सूदखोरी और धमकी-मारपीट के डेढ़ दर्जन केस में गिरफ्तार करणी सेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र रूबी तोमर के समर्थन में आए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ पुलिस और शासन को ललकारा है। शेखावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में पुलिस को धमकी देते हुए लिखा- पुलिस प्रशासन कान खोलकर सुन ले, अब यदि सेना के किसी भी पदाधिकारी पर झूठा केस लगाया तो अंजाम ऐतिहासिक होगा। यही नहीं, इसी पोस्ट में शेखावत ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा को मोबाइल नंबर अपने पोस्ट पर जारी करते हुए सेना के सदस्यों को निर्देश दिया है कि इस नंबर पर काल करके पूछें कि सेना को गिरोह शब्द से कैसे संबोधित किया है।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखावत ने चार दिन पहले रूबी तोमर के समर्थन में एक और पोस्ट की थी, जिसमें एसपी-टीआई को सीधी चेतावनी दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने शेखावत के खिलाफ शनिवार को शासकीय कर्मचारियों को मारने की धमकी की एफआईआर कर ली थी। एफआईआर के बाद शेखावत ने और आक्रामक रुख अपना लिया है। रविवार को की गई पोस्ट में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रूबी तोमर की गिरफ्तारी के खिलाफ 7 दिसंबर को रायपुर में प्रदर्शन किया जाएगा। यही नहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस को झूठे केस दर्ज करने पर ऐतिहासिक अंजाम की चेतावनी भी दी है। शेखावत ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा- यह महाशय जननायक और गृहमंत्री हैं, और हमारी पवित्र करणी सेना को गिरोह बता रहे हैं। देश के सभी करणी सैनिकों को मेरा आदेश है कि इन्हें मोबाइल पर काल करें और पूछें कि करणी सेना को गिरोह कैसे कह दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button