आज की खबर

महादेव बुक के आकाओं का दुबई से मैसेज- सैकड़ों खाते फ्रीज, पैसे क्रिप्टो में बदलो

महादेव बुक सट्टे की जांच में लगे आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ईओडब्लू) और रायपुर पुलिस के सामने बड़ा खुलासा यह हुआ है कि इस सट्टे के दुबई में बैठे आकाओं ने छत्तीसगढ़ और पूरे भारत में फैले सटोरियों को मैसेज दिया है कि पुलिस ने अब तक सैकड़ों बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं, जिनमें करोड़ों रुपए फंसे हैं। इसी में तगड़ा नुकसान हो चुका है। बैंक खाते सीज हो रहे हैं और नए बैंक अकाउंट खोलने में अब दिक्कत है। सट्टे की रकम का ट्रांजेक्शन चलता रहे, इसलिए जितनी भी कमाई हो रही है, उसे क्रिप्टो करेंसी के बिटकाइन फार्म में बदला जाए, ताकि लेनदेन आसान रहे।

महादेव सट्टा एप में छत्तीसगढ़ पुलिस तो बड़ी कार्रवाई कर ही रही है, महाराष्ट्र, पं. बंगाल और बिहार पुलिस में भी एक्शन शुरू हो गया है। रायपुर में ईडी ने महादेव बुक सट्टे की जांच शुरू की थी, फिर इसे ईओडब्लू को ट्रांसफर कर दिया। रायपुर पुलिस अलग एंगल से इसकी जांच में लगी है। सूत्रों के अनुसार तीनों एजेंसियों ने अब तक महादेव बुक सटोरियों के देशभर में 5 हजार खातों का पता लगाया है, जिनमें सट्टा खेलने वाले पैसे भेजते हैं या जिन खातों से रकम उन्हें मिलती है। पुलिस का टारगेट यही खाते हैं। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग कार्रवाइयों में अब तक एक हजार से ज्यादा खाते फ्रीज करवाए जा चुके हैं, जिनमें सटोरियों के 32 करोड़ रुपए जाम हैं। देशभर में फ्रीज खातों में जाम रकम और भी ज्यादा है। ज्यादातर फ्रीज खातों की रकम राजसात हो सकती है, यानी सटोरियों को नहीं मिलेगी।

क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्जन को किस तरह ब्लाक करें, इस पर मंथन

इस कार्रवाई से पिछले एक माह में महादेव बुक सट्टे के दुबई में बैठे आकाओं को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है और खलबली मची हुई है। आला पुलिस अफसरों के मुताबिक अब जो सटोरिए पकड़े जा रहे हैं, वे पूछताछ में बता रहे हैं कि पिछले एक हफ्ते से सबको मैसेज आ रहे हैं कि बैंक खातों से ट्रांजेक्शन करने के बजाय सट्टे में कमाए गए पैसों को क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्ट करना है, ताकि दुबई में इसे इनकैश करने में आसानी हो। इस मैसेज के बाद पुलिस महकमा तकनीकी विशेषज्ञों से राय ले रहा है कि क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्जन को किस तरह ब्लाक किया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button