आज की खबर

रायपुर से नया रायपुर होकर राजिम तक दिन में दो बार मेमू ट्रेन… सीएम साय ने हरी झंडी दिखाई, शुक्रवार से सुबह-शाम रेगुलर

रेलवे ने रायपुर जंक्शन से नया रायपुर होकर अभनपुर तक चल रही मेमू ट्रेन को राजिम तक बढ़ाकर चला दिया है। गुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर से राजिम के लिए मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रायपुर से सुबह और शाम छूटेगी, उधर राजिम से सुबह और शाम रायपुर के लिए रवाना होगी। इस तरह, नया रायपुर और अभनपुर को लोगों को सुबह और शाम रायपुर आने या फिर रायपुर से राजिम की ओर जाने के लिए ट्रेन मिलेगी। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद हुए समारोह में सीएम साय ने कहा कि रायपुर से राजिम तक मेमू ट्रेन को चलाने से गरियाबंद और देवभोग के लोगों को भी राजधानी आने-जाने में सहूलियत होगी। रायपुर से धमतरी छोटी लाइन बंद करने के आठ साल बाद ब्राड गेज ट्रेन राजिम पहुंची है। सीएम साय ने बताया कि जल्दी ही धमतरी तक ब्राड गेज ट्रेन को बहाल कर लिया जाएगा।

रायपुर से राजिम तक ट्रेन का आज उद्घाटन किया गया। कल यानी 19 सितंबर से यह ट्रेन रायपुर से राजिम के लिए रोजाना चलेगी। नवा रायपुर यानी सीबीडी स्टेशन से दोनों सिरों के लिए पैसेंजर्स को सुबह और शाम को मेमू ट्रेन मिल जाएगी। रेलवे से जारी टाइम टेबल के मुताबिक रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू ट्रेन रोजाना राजिम और रायपुर, दोनों ओर से चलाई जाएगी। दोनों ही ट्रेनें रोज गंतव्य से लौटेंगी। इस तरह, नया रायपुर यही ट्रेन हर सिरे के लिए दो बार मिले। इस ट्रेन में 06 सामान्य श्रेणी, 02 पावरकार सहित कुल 08 कोच होंगे। 19 सितंबर से यह ट्रेन रायपुर से सुबह 9 बजे छूटेगी और 10.35 बजे राजिम पहुंचेगी। वहां से ट्रेन 11.10 बजे छूटकर नवा रायपुर होते हुए 12.45 बजे रायपुर आएगी। इसी तरह, दूसरी ट्रेन रायपुर से 4.20 बजे छूटकर शाम 6 बजे राजिम पहुंचेगी। वहां से साढ़े 6 बजे छूटकर रात 8.15 बजे रायपुर आ जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button