आज की खबर

रायपुर कैपिटल रीजन का नक्शा रेडी, एरिया 6 हजार वर्ग किमी… इसमें नया रायपुर, रायपुर और दुर्ग-भिलाई, आबादी एक करोड़… सीएम साय की चेयरमैनशिप में इस माह शुरुआत के आसार

रायपुर और आसपास के लोगों के लिए अहम खबर ये है कि सरकार ने स्टेट कैपिटल के रूप में रायपुर कैपिटल रीजन का नक्शा तैयार कर लिया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेट कैपिटल रीजन में नया रायपुर, रायपुर, कुम्हारी, चरौदा, भिलाई और दुर्ग जिले के बड़े हिस्से को शामिल किया गया है। इससे रायपुर कैपिटल का एरिया करीब 6 हजार वर्क किमी का हो रहा है। यही नहीं, इस पूरे एरिया की जनसंख्या लगभग एक करोड़ आंकी गई है। रायपुर कैपिटल रीजन का सरकार ने सेटअप तैयार कर लिया है। सीएम विष्णुदेव साय इसके चेयरमैन होंगे। रायपुर कैपिटल रीजन के लिए करीब 250 अफसर-कर्मचारियों का सेटअप तैयार कर मंजूरी के लिए वित्त विभाग को भेजा गया है। माना जा रहा है कि 1 नवंबर या उससे पहले रायपुर कैपिटल रीजन यानी रायपुर राजधानी क्षेत्र अस्तित्व में आ जाएगा।

दिल्ली कैपिटल रीजन की तरह की रायपुर कैपिटल रीजन की प्लानिंग की जा रही है। इसे इस तरह बनाया जा रहा है कि कैपिटल रीजन पूरे छत्तीसगढ़ का ग्रोथ इंजन बने। रायपुर स्टेट कैपिटल रीजन (आरएससीआर) के लिए फंड का अलग सिस्टम खड़ा किया जा रहा है। इसमें शामिल सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए एक जैसी तथा आधुनिक इंफ्रास्ट्रचरल सुविधाएं देने का प्लान है, जिसका खाका खींचा जा रहा है। रायपुर कैपिटल रीजन के लिए राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के गठन पर भी मंथन चल रहा है। इससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने तथा निवेश को आकर्षित करने के लिए एक प्लेटफार्म मिल जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button