आज की खबर

रायपुर पुलिस में भारी फेरबदल… एसएसपी ने एसआई से सिपाही तक 260 के थाने बदले… ढाई साल से ऊपर वाले सब प्रभावित

एसएसपी डा. संतोष सिंह ने रायपुर पुलिस ने रविवार को देर शाम बड़ा फेरबदल किया है। रायपुर समेत पूरे जिले के थानों से एक सब इंस्पेक्टर तथा कुछ एएसआई तथा हवलदार-सिपाहियों को मिलाकर 260 कर्मचारियों के थाने बदल दिए हैं। रायपुर के सभी थाने, ट्रैफिक पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच तक के अफसर-कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। पहली बार क्राइम ब्रांच में महिला कर्मचारियों के साथ-साथ ट्रांसजेंडर्स की भी पोस्टिंग की गई है। फेरबदल की यह कवायद तकरीबन एक माह से चल रही थी। बेहद गोपनीयता के साथ तथा बारीक विश्लेषण कर कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। बताया जा रहा है कि जिन अफसर-कर्मचारियों को थाने या किसी भी ब्रांच में पदस्थ रहते हुए ढाई साल या अधिक समय हो गया, सभी को बदल दिया गया है। थानों में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया गया है। तबादले का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। जिनका रायपुर से रायपुर के थाने में तबादला हुआ है, उन्हें रिलीव होकर नई पोस्टिंग ज्वाइन करने के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार एक ही दिन का समय दिया गया है। जिनका बाहर से रायपुर आने वाले तथा यहां से जिले के दूसरे स्थानों में जाने वालों को एक हफ्ते के भीतर नई पदस्थापना पर ज्वाइन करना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button