आज की खबर

महादेव एप: पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक देवेन्द्र यादव समेत आधा दर्जन सीनियर पुलिस अफसरों पर सीबीआई के छापे

महादेव ऑनलाइन सट्टे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और विधायक देवेन्द्र यादव के साथ-साथ कुछ सीनियर पुलिस ऑफिसर्स पर बुधवार को सुबह 6 बजे छापे मारे हैं। पूर्व सीएम भूपेश के ऑफिस ने भिलाई और रायपुर निवास पर सीबीआई के छापे की पुष्टि कर दी है। विधायक देवेन्द्र के भिलाई में सेक्टर-5 स्थित निवास पर सीबीआई टीम की मौजूदगी को पुष्ट किया गया है। भिलाई में सेक्टर-९ और रायपुर में दो और बंगलों में सीबीआई की रेड की सूचना है। ये तीनो ही बंगले आला पुलिस ऑफिसर्स के बताए गए हैं। भिलाई में एक 32 बंगलों समेत दो और निवासों पर रेड हुई है। ये दोनों निवास राज्य पुलिस सेवा के सीनियर ऑफिसर्स के हैं। जानकारों के मुताबिक छह पुलिस अफसरों के निवास सीबीआई रेड के दायरे में हैं। सीबीआई ने अभी छापेमारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि एजेंसी ने महादेव एप केस की जांच में अब तक का सबसे बड़ा छापामार एक्शन किया है।

खबर कुछ देर में और पुख्ता जानकारियों के साथ अपडेट की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button