कुलदीप जुनेजा पर कांग्रेस से बड़ी कार्रवाई का इशारा… दो मामलों में अध्यक्ष के सीधे विरोध पर पार्टी में हलचल… बैज की आज रात भूपेश से निर्णायक चर्चा?

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस से बड़ा संकेत मिल रहा है कि रायपुर उत्तर से दो बार विधायक रहे कुलदीप जुनेजा के ख़िलाफ़ पार्टी कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की तैयारी में है। ऐसी नौबत इसलिए आई है, क्योंकि जुनेजा ने पहले तो कुकरेजा की कांग्रेस वापसी को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज को निशाने पर लिया था और इसके ठीक दो दिन बाद नगरीय चुनावों के नतीजे आते ही ये कह दिया था कि जब तक बैज प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे, वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नहीं जाएँगे। बताते हैं कि बैज पर इस अटैक को पार्टी ने व्यक्तिगत हमले के तौर पर ले लिया है। जुनेजा के अधिकांश प्रमुख कांग्रेस नेताओं से अच्छे संबंध हैं। लेकिन डायरेक्ट पर्सनल अटैक की वजह से सभी बैकफुट पर आ गए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल अभी रायपुर पहुंच गए हैं। सूत्रों के अनुसार उनकी इस मुद्दे पर अध्यक्ष बैज से आज ही चर्चा हो सकती है। भूपेश समेत कई कांग्रेस नेता जुनेजा के लिए कोई बीच का रास्ता निकालने के पक्ष में दिखते हैं, क्योंकि वे पुराने कांग्रेसी हैं। लेकिन कोई भी कांग्रेस नेता जुनेजा के समर्थन में मज़बूती से खड़े नज़र नहीं आ रहे हैं क्योंकि बात व्यक्तिगत हमले तक पहुंच गई है। इस मामले भूपेश बघेल के साथ-साथ चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव से भी दीपक बैज की बातचीत होने की पक्की खबर है। बताते हैं कि ये दोनों नेता भी व्यक्तिगत हमले की वजह से स्टैंड नहीं ले पा रहे हैं।
बता दें कि जुनेजा से प्रदेश कांग्रेस ने उनके बयानों पर गंभीर एतराज़ जताते हुए तीन दिन में जवाब माँग लिया है। तीसरा दिन कल पूरा हो रहा है। संगठन बेसब्री से जवाब का इंतज़ार कर रहा है, क्योंकि जवाब मिलने के फौरन बाद पार्टी किसी नतीजे पर पहुँचने की तैयारी कर चुकी है।