आज की खबर

केडिया डिस्टिलरी का मालिक नवीन केडिया गोवा में गिरफ्तार… झारखंड एसीबी ने शराब घोटाले में पकड़ा, अरसे से था फरार

छत्तीसगढ़ के बड़े शराब कारोबारी और रायपुर-दुर्ग संभाग में चर्चित केडिया डिस्टलरी के संचालक नवीन केडिया को झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को गोवा में गिरफ्तार कर लिया है। शराब स्कैम में कोर्ट में पेश करने के लिए केडिया को रांची लाया जा रहा है। नवीन केडिया के खिलाफ झारखंड में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत जांच चल रही थी और वह लंबे समय से फरार था।

एसीबी ने नवीन केडिया के खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा था। गिरफ्तारी के बाद अब एसीबी उसे ट्रांजिट रिमांड पर गोवा से रांची लाने की प्रक्रिया में जुट गई है। रांची लाने के बाद आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, जिससे शराब घोटाले से जुड़े नेटवर्क और लेनदेन को लेकर अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

बता दे कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले में भी नवीन केडिया का नाम है। छत्तीसगढ़ डिस्टलरी के संचालक नवीन केडिया पर झारखंड में दर्ज केस में आरोप है कि उसने सिंडिकेट को शराब सप्लाई की और उसके बदले में 243.72 करोड़ रुपए कमीशन दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button