आज की खबर

छत्तीसगढ़ में 840 नए सब इंस्पेक्टरों को नौकरी.. . यह अब तक का सबसे बड़ा बैच… सीएम साय ने सबको दिया नियुक्ति पत्र

छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने सोमवार को 840 सब इंस्पेक्टरों को ट्रेनिंग के बाद नौकरी दे दी है। प्रदेश में यह सब इंस्पेक्टरों का सबसे बड़ा बैच है, जो जल्दी ही फील्ड पर नज़र आएगा। इनमे से अधिकांश को पहली पोस्टिंग में बस्तर के अलग अलग जिलों में तैनात करने की संभावना है। सीएम साय ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा और डीजीपी अरुणदेव गौतम की मौजूदगी में  सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में उप निरीक्षक संवर्ग के 840 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सीएम ने कहा कि राज्य में पुलिस बल की क्षमता और कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

इस मौके पर सीएम साय ने कहा कि पुलिस का कार्य केवल अपराधियों को पकड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास का वातावरण निर्मित हो, यह सुनिश्चित करना और लोगों के बीच शांति, विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देना भी है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। तकनीकी संसाधनों के समावेश से पुलिस बल को अधिक दक्ष और प्रभावी बनाया जा रहा है।डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सीएम साय के नेतृत्व में पुलिस बल के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्दी का अर्थ केवल अधिकार नहीं, बल्कि समाज की सेवा और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी है।

कार्यक्रम के दौरान सीएम साय ने जशपुर, रायगढ़, जगदलपुर और दंतेवाड़ा में नए महिला थानों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इन थानों के माध्यम से महिलाओं को अधिक सुरक्षित वातावरण और त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। डीजीपी अरुण देव गौतम ने नव नियुक्त अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक सशक्त पुलिस अधिकारी बनने के लिए उच्च मनोबल और अनुशासन अनिवार्य है। इस अवसर पर आरंग विधायक  खुशवंत साहेब, एसीएस होम मनोज पिंगुआ सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button