आज की खबर

कवर्धा हिंसा में आईपीएस विकास कुमार सस्पेंड… दो माह में दूसरे आईपीएस अफसर, जिन पर की गई बड़ी कार्रवाई

कवर्धा के लोहारीडीह में हुई हिंसा, हत्या और जेल में मौत के मामले को अब साय सरकार ने गंभीरता से ले लिया है। इस मामले में कवर्धा केे एडिशनल एसपी आईपीएस विकास कुमार को बुधवार को आधी रात सस्पेंड कर दिया गया है। लोहारीडीह में जब पुलिसवालों को तकरीबन बंधक बनाकर भाजपा नेता रघुनाथ को घर में जिंदा जलाया गया था, तब फोर्स लेकर विकास ही वहां पहुंचे थे। तकरीबन दो माह पहले बलौदाबाजार हिंसा में आईपीएस सदानंद के बाद विकास कुमार दूसरे आईपीएस हैं, जिन्हें सस्पेंशन जैसी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। इधर, ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कवर्धा में इससे बड़ी और भी कार्रवाइयां करने की तैयारी है।

कवर्था के लोहारीडीह में सोमवार को कांग्रेस नेता शिवप्रसाद साहू का गांव से 10 किमी दूर मध्यप्रदेश में पेड़ से लटका हुआ शव मिला था। गांव में खबर फैलते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया था और चार-पांच सौ लोगों ने शिवप्रसाद की हत्या का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता रघुनाथ को पुलिस की मौजूदगी में उसके घर में जिंदा जला दिया था। यही नहीं, एसपी अभिषेक पल्लव पर भी हमला किया गया था, जिसकी वजह से उन्हें चोटें आई थीं। इसके बाद पुलिस ने गांव को छावनी बना दिया था और बताते हैं कि पुलिस ने एसपी पर हमले को लेकर कई लोगों की जमकर पिटाई की थी। हिंसा-हत्या में पुलिस ने 61 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और हालात तब और बिगड़ गए, जब इसी मामले में गिरफ्तार युवक प्रशांत साहू की जेल में मौत हो गई। उसके भाई ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि प्रशांत को बेदम पीटा गया, जो जेल में उसकी मौत की वजह बना। इस मौत से कवर्धा में बवाल मच गया है। डीजी जेल समेत प्रदेश के कई आला पुलिस अफसर कवर्धा में डेरा डाले हुए हैं। सीएम साय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आईपीएस विकास कुमार को सस्पेंड किया है। हालांकि विकास के सस्पेंशन का कांग्रेस ने विरोध करते हुए कहा है कि कवर्धा हिंसा में एसपी अभिषेक पल्लव अकेले जिम्मेदार हैं। उन्हें बचाने के लिए जूनियर आईपीएस विकास कुमार के खिलाप एक्शन ले लिया गया।

तीन दिन में दूसरी बार भूपेश पहुंचे लोहारीडीह

प्रशांत की जेल में मौत ृके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता गुरुवार को लोहारीडीह पहुंच गए हैं। वे मृत युवक और उसके परिजन से मिलेंगे। कांग्रेस ने इस मामले में गृहमंत्री के खिलाफ चौतरफा मोर्चा खोल रखा है। इधर, गृहमंत्री विजय शर्मा भी इस मामले में बारीकी नजर बनाए हुए हैं। कल देर रात उन्होंने ही मीडिया को सूचित किया कि लोहारीडीह मामले में कार्रवाई चल रही है तथा किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को सरकार बख्शेगी नहीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button