पूर्व सीएम भूपेश से दुर्व्यवहार की जांच शुरू…अज्ञात लोगों पर रास्ता रोकने, सुरक्षा कार्य में बाधा की एफआईआर
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला बोले- रास्ता रोकने की एफआईआर शनिवार शाम को ही
दुर्ग पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ भिलाई में सिरसा गेट चौक पर हुए दुर्व्यवहार की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुख्य मार्ग पर बिना सूचना दिए इकट्ठा हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ अवैध रुप से इकट्ठा होने, रास्ता रोकने तथा सरकारी कार्य (पीएसओ को रोकने) में बाधा की धाराएं लगाई हैं। दुर्ग एसपी आईपीएस जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि लोगों की पहचान के लिए वीडियो देखे जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस कमेटी से आग्रह किया है कि अगर उनके पास वीडियो हों, तो पुलिस को उपलब्ध करवाएं, ताकि जांच आगे बढ़ाई जा सकी। इधर, दुर्ग शहर कांग्रेस ने रविवार को एसपी शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर पूर्व सीएम तथा उनके सुरक्षाकर्मियों से दुर्व्यवहार करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। शहर जिला कांग्रेस ने कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो सोमवार से थाने का घेराव तथा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
दुर्ग के युवा तथा दबंग माने जाने वाले एसपी जितेंद्र शुक्ला ने द स्तंभ को बताया कि रास्ता रोकने तथा सरकारी कार्य में बाधा की एफआईआर शनिवार रात को ही की जा चुकी है। इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर रहे हैं। जो वीडियो पुलिस के पास हैं, उनसे यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि जेड सुरक्षा प्राप्त पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। इसलिए एसपी शुक्ला ने कांग्रेस नेताओं से आग्रह किया है कि ऐसे वीडियो या साक्ष्य हों तो वे पुलिस को उपलब्थ करवाएं, ताकि कार्रवाई जल्दी की जा सके। जिनके लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है, उन्हें पहचानने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
भूपेश ने बजरंग दल पर लगाया था आरोप
सिरसा गेट पर हुए घटनाक्रम के बाद भूपेश ने दुर्ग में मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया था कि बजरंग दल के लोगों ने उनका रास्ता रोका था। वे तथा सुरक्षाकर्मी गाड़ी से उतरे, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल ने कांग्रेस कमेटी की ओर से एसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि 24 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे पूर्व सीएम भूपेश को सिरसा गेट चौक पर बजरंग दल के लोगों ने रोककर दुर्व्यवहार किया था। यही नहीं, उनके सुरक्षाकर्मी गाड़ी से उतरे तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई थी। कांग्रेस ने इसे जेड सिक्योरिटी वाले जनप्रतिनिधि की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया और इस आधार पर कार्रवाई की मांग उठाई है।