आज की खबर

भारत ने बंद किया दाना-पानी : पाकिस्तानी उच्चायोग बंद, 48 घंटे में भारत छोड़ने का अल्टीमेटम… अटारी बार्डर बंद, पाकिस्तानियों के वीजा रद्द… सिंधु नदी जल समझौता भी समाप्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की मीटिंग के बाद भारत ने पाकिस्तान पर अब तक का सबसे बड़ा कूटनीतिक प्रहार कर जवाबी हमला शुरू कर दिया है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कुछ देर पहले नई दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेंस में भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए बड़े फैसलों की जानकारी दी है। भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग (हाई कमीशन( को बंद करने का आदेश देते हुए वहां के राजनयिकों को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है। पंजाब में अटारी चेकपोस्ट को बंद कर दिया गया है। जो लोग पाकिस्तान से वीजा पर भारत आए हैं, सभी का वीजा रद्द करते हुए उन्हें 1 मई से पहले भारत से लौट जाने का आदेश दिया गया है। भारत से पाकिस्तान के साथ सारे राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं और अब पाकिस्तानियों को भारत आने का कोई वीजा नहीं दिया जाएगा। एक और बड़ा फैसला यह लिया गया है कि पाकिस्तान को सिंधु नदी का पानी देने वाले 1960 के सिंधु जल समझौते को रोक दिया गया है। यानी अब पाकिस्तान को सिंधु नदी का पानी नहीं दिया जाएगा। सिंधु का पानी रुकने से पाकिस्तान में गंभीर जल संकट होगा और वहां हाहाकार मच सकता है।

पहलगाम की वारदात के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त जवाबी हमले की शुरुआत की गई है और सारे राजनयिक संबंध तोड़कर संकेत दे दिया है कि आने वाले समय पर हमले और तेज होंगे। भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सारे राजनयिक संबंध तोड़ने की घोषणा कर एक तरह से पाकिस्तान का दाना-पानी बंद कर दिया है। लेकिन जवाबी हमला केवल राजनयिक प्रतिबंधों के साथ पूरा नहीं होगा, बल्कि यह सिर्फ शुरुआत है। अभी रक्षा मंत्रालय में एक और बैठक चल रही है, जिसकी अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं। आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का फैसला भी कुछ देर में ले लिया जाएगा। इससे पहले ही सेना के तीनों अंगों को हाई अलर्ट पर लाया जा चुका है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पुलवाला हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की थी। संकेत हैं कि अब उससे भी बड़ा आपरेशन चलाया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button