इन्वेस्टमेंट में छत्तीसगढ़ देश के टाप-10 राज्यों में… महाराष्ट्र पहला, इसके बाद गुजरात और राजस्थान… हमारा निवेश बढ़ाने में सीएम साय की समिट्स-रोड शो का असर

छत्तीसगढ़ ने इस साल बाहरी राज्यों तथा देश के बड़े औद्योगिक घरानों से बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट हासिल करने में कामयाबी हासिल की है और देश के टाप-10 राज्यों में शामिल हो गया है। एक निजी एजेंसी के सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में इस साल 1 लाख 63 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट आया है और इसके साथ देश में 10वीं रैंक मिली है। सर्वे में सर्वाधिक निवेश वाले राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। सूची में छत्तीसगढ़ के अलावा गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और तेलंगाना भी हैं।
आर्थिक विश्लेषकों का मानना है कि छत्तीसगढ़ सरकार, खासकर सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए पिछले डेढ़ साल से बड़ी कोशिशों की हैं। देश के महानगरों में छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट समिट्स हुई हैं। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सीएम साय ने रोड-शो भी किए हैं। इतने निवेश को इसी का नतीजा माना जा रहा है। बहरहाल, एजेंसी के सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में 218 नई परियोजनाएं शुरू हुई हैं, जिनमें अच्छा निवेश आया है। छत्तीसगढ़ में हुआ इन्वेस्टमेंट देश का 3.71 प्रतिशत है। सीएम साय का मानना है कि सरकार की नई औद्योगिक नीति से छत्तीसगढ़ अब बिजनेस हब में तब्दील हो रहा है। पिछले एक साल में किए गए 300 से ज़्यादा सुधारों ने कारोबार को छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक के लिए आसान बना दिया है। अब कागज़ी झंझट कम है काम ज्यादा तेज होता है। हर प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी है, इसलिए निवेशक आकर्षित हो रहे हैं।