शहर में एक अपार्टमेंट के लोग अधेड़ की हरकत से खौफ में… फ्लैट के सामने रखे लेडीज फुटवियर से बदमाशी के फुटेज वायरल… पुलिस ने दूसरी बार लिया हिरासत में

राजधानी में रिंग रोड नंबर-1 के उस पार के इलाके में एक बड़े रिहायशी इलाके के लोग एक व्यक्ति की अजीब हरकतों की वजह से पहले तो परेशान हुए, लेकिन अब उनमें डर बैठने लगा है। यह यह अपार्टमेंट में घुसता है और फ्लैट के सामने दरवाजे के बाहर रखी महिलाओं-बच्चियों की चप्पलों के साथ बदमाशी करता है। ऐसे फुटेज तीन दिन से पुलिस के पास भी पहुंच रहे हैं और वायरल भी हो रहे हैं। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने व्यक्ति को हाल में अरेस्ट किया था। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और वह छूट गया। अब नए फुटेज आ गए हैं, जिसमें वह लेडीज चप्पल-जूतियों के साथ वैसी ही हरकतें करता हुआ देखा गया है। शिकायत पर शनिवार को भी पुलिस ने दूसरी बार हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन अपार्टमेंट के लोगों में इस हरकत से थोड़ा खौफ भी है। द स्तम्भ के पास वायरल वीडियो आया है, जो दिखाया नहीं जा सकता। प्रतीकात्मक रूप से एक फुटेज का स्क्रीन शाट इस खबर के साथ दिया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे ने जिस एंगल से तस्वीर की है, वह एंगल भी नहीं बदला गया है। लोग इस व्यक्ति ऐसी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि अपार्टमेंट में दोबारा ऐसा कुछ न हो।