आज की खबर

राजधानी के एवन लाज में नाबालिग ने प्रेमी युवक को चाकू से गोदा, मौत… हत्या के बाद अपने घर बिलासपुर गई… मां उसे लेकर पहुंची थाने

(रायपुर की लॉज जहाँ नाबालिग ने हत्या की)

राजधानी रायपुर में सत्कार गली के एवन लाज में सोमवार को युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इससे भी ज्यादा सनसनीखेज यह है कि युवक की हत्या उसकी करीब 17 साल की नाबालिग दोस्त ने की। दोनों तीन-चार दिन से लाज में ठहरे थे। किसी बात को लेकर हुए वाद-विवाद के बाद नाबालिग ने युवक की चाकू से हत्या की, फिर अपने घर बिलासपुर (कोनी) चली गई। वहां जब उसने अपनी मां को हत्या के बारे में बताया, तो मां उसे लेकर कोनी थाने पहुंची और वारदात के बारे में बताया। कोनी थाने से रायपुर में सूचना आई कि नाबालिग ने एवन लाज में युवक की हत्या कर दी है, तब हड़बड़ाकर पुलिस लाज पहुंची और लाश बरामद कर ली गई। मृत युवक का नाम मोहम्मद सद्दाम (बिहार, फिलहाल अभनपुर निवास) बताया गया है। आला अफसरों ने इस वाकये की पुष्टि की और कहा कि जांच के बाद और बातें सामने आएंगी।

फिलहाल यही जानकारी मिल रही है कि नाबालिक लड़की का मृतक से पिछले डेढ़-दो साल से संबंध था। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी। इसके बाद मिलना-जुलना लगातार हो रहा था। जिस लाज में वारदात हुई, पुलिस ने बताया कि वहां दोनों तीन-चार दिन से ठहरे थे। नाबालिग से कोनी पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों के बीच किस मुद्दे पर झगड़ा हुआ था, यह बात भी फिलहाल नहीं पता चली है। कोनी पुलिस से केवल यही जानकारी रायपुर पुलिस को मिली है कि विवाद के बाद नाबालिग ने चाकू से युवक की हत्या कर दी। इसके बाद होटल का दरवाजा बाहर से बंद किया और रायपुर से अपने घर बिलासपुर चली गई। लाज के ताले की चाबी नाबालिग ने रेलवे ट्रैक पर फेंकने की जानकारी दी है, जो फिलहाल नहीं मिल सकी है। वह मृतक का मोबाइल फोन साथ लेकर गई थी, जो अब कोनी पुलिस के पास है। कपड़ों पर खून देखकर मां ने लड़की से पूछताछ की, तब उसने वारदात की जानकारी दी। इसके बाद उसकी मां नाबालिग बेटी को थाने ले गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button