राजिम कुंभ कल्प में कल से महाशिवरात्रि तक देशभर के संतों का दिव्य मेला… सीएम साय ने आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक बताया, राज्यपाल डेका करेंगे शुभारंभ

छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के रूप में प्रसिद्ध राजिम में राजिम कुंभ कल्प 2025 की भव्य तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। यह माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक, 12 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा। राज्यपाल रमेन डेका 12 फरवरी को इस पवित्र आयोजन का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर देशभर से प्रख्यात संत-महापुरुषों की उपस्थिति इस महाकुंभ को दिव्यता प्रदान करेगी। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प न केवल छत्तीसगढ़ की आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है, बल्कि यह समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का जीवंत संगम भी है।
राजिम कुंभ कल्प ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक एवं धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इस आयोजन के माध्यम से सांस्कृतिक समृद्धि, आध्यात्मिक ऊर्जा और सामाजिक एकता का संदेश प्रसारित होता है। इस वर्ष के कुंभ में विशेष रूप से भव्य संत समागम, सत्संग दरबार, भागवत कथा तथा राष्ट्रीय एवं आंचलिक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होंगी। माघी पूर्णिमा पर कल से ही शिवरीनारायण में भी मेला शुरू हो रहा है। सीएम साय ने इस मेले के लिए भी प्रदेश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।