आज की खबर

रायपुर में 3 साल की मासूम से बेरहमी, 13 साल का लड़का गिरफ्तार… कांग्रेस ने बनाई जांच समिति, दुर्ग केस में पार्टी ने स्थगित की न्याय यात्रा

दुर्ग में छह साल की मासूम से वहशियाना बेरहमी और हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि रायपुर में और दर्दनाक घटना हो गई। राजधानी के घने इलाके में (मासूम के सम्मान के लिए इलाके का नाम बताना सर्वथा अनुचित है), 3 साल की मासूम भी बेरहमी का शिकार हो गई। मासूम का मेडिकल हुआ है और उसकी हालत सामान्य बताई गई है। पुलिस ने इस संवेदनशील मामले की जांच करते हुए पड़ोस के ही 13 साल के लड़के को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। लड़के ने मासूम को अपने घर में बुलाया और वहशीपन की कोशिश की। आला पुलिस अफसरों के मुताबिक नाबालिग को के खिलाफ नए कानून की गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है और वह हिरासत में है। इस मामले में भी इलाके के लोग आक्रोशित हैं और बहुत कम उम्र के आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

इधर, कांग्रेस ने दुर्ग की वारदात में 18 से 21 अप्रैल तक दुर्ग से रायपुर के बीच घोषित की गई पैदल न्याय यात्रा को स्थगित कर दिया है। पार्टी ने इसका कारण नहीं बताया, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मासूम के मामले में संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर पार्टी ने पूर्व घोषित न्याय यात्रा को रद्द किया है। हालांकि कांग्रेस ने रायपुर में मासूम से बेरहमी के मामले में मंगलवार को जांच समिति बना दी है। इस समिति में पार्टी ने सावधानी रखते हुए रायपुर की सात महिला नेत्रियों को शामिल किया है। इनमें पूर्व सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनिता शर्मा, दीप्ति दुबे, संगीतका दुबे, वंदना राजपूत, प्रगति वाजयेपी और ममता राय को शामिल किया गया है। यह दल बुधवार या फिर गुरुवार को मौके पर जाएगा तथा पीड़ित परिवार और वहां के नागरिकों से भेंट करेगा। जांच दल को वरिष्ठ नेताओं ने हिदायत दी है कि जांच-पड़ताल के दौरान कोई फोटो-वीडियो बनाने की कोशिश करे, तो उसे सख्ती से रोकना चाहिए, क्योंकि इससे पीड़ित मासूम के परिजन या मोहल्ले की पहचान उजागर हो सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button