आज की खबर

छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से आए हर व्यक्ति का दर्ज होगा रिकार्ड… साय सरकार के निर्देश पर कोरिया के गांवों में शुरुआत… रायपुर समेत शहरों में भी मुसाफिर पंजी जल्द

(फोटो: कोरिया जिले में ऐसे बनाई गई मुसाफिर पंजी)

छत्तीसगढ़ के हर जिले के हर गांव-शहर में मुसाफिर पंजी नाम के एक रजिस्टर शुरू कर दिया गया है। यह जनगणना रजिस्टर या एसआईआर जैसा तो नहीं है, लेकिन एक बड़ी व्यवस्था यह होगी कि हर गांव या शहर में जो भी व्यक्ति अन्य राज्यों से आकर रुकेगा, उसका पूरा रिकार्ड मुसाफिर पंजी नाम के इस रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। सीएम विष्णुदेव साय ने तीन दिन पहले हुए कलेक्टर्स-एसपी कांफ्रेंस में कलेक्टरों को निर्देश दिए थे कि यह व्यवस्था हर जगह शुरू की जाए। कोरिया जिले की सोनहट तहसील में गुरुवार को मुसाफिर पंजी लिखनी शुरू कर दी गई है और अन्य राज्यों से आकर ठहरे हुए या कारोबार करनेवालों का पूरा रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज किया गया है। इस नए सिस्टम से अभी कोरिया में खलबली मची है, जल्दी ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में ऐसा होने लगेगा।

साय सरकार ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया था कि बाहरी राज्यों एवं शहरों से आने वाले व्यक्तियों का पूरा ब्योरा दर्ज किया जाए। यह इस तरह होगा कि क्या नाम है, किस उद्देश्य से आए हैं, कहां से आए हैं और कितने समय के लिए रुकेंगे। इसके साथ-साथ उनका  नाम, पता, आधार और मोबाइल नंबर इत्यादि मुसाफिर पंजी में लिया जाए। गांवों में यह काम कोटवार करेंगे, जबकि शहर में इसकी जिम्मेदारी किसी एजेंसी को सौंपी जाएगी, जो संभवतः पुलिस होगी।

नए निर्देश का तुरंत पालन शुरू करते हुए कोरिया जिले की तहसील सोनहट में सभी 79 कोटवारों ने मुसाफिर पंजी संधारित करनी शुरू कर दी है। पंजी का निरीक्षण संबंधित पटवारी एवं कानूनगो द्वारा किया गया है, ताकि दर्ज जानकारी का सत्यापन हो सके। इन पंजियों में बाहरी शहरों एवं राज्यों से आने वाले फेरीवाले, बर्तन बेचने वाले, श्रृंगार सामग्री विक्रेता सहित अन्य मुसाफिरों का विवरण नियमित रूप से दर्ज किया जा रहा है। इस पहल से गांवों में आने-जाने वालों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button