अहम अस्थायी बदलाव… सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह को ऊर्जा विभाग व बिजली कंपनियों का चार्ज… चीफ सेक्रेटरी जैन का प्रभार एसीएस रेणु पिल्लई को
छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अमले में उच्चस्तर पर शुक्रवार की रात एक अहम बदलाव हुआ है। सीएम के प्रमुख सचिव आईएएस सुबोध कुमार सिंह को ऊर्जा सचिव के साथ-साथ सभी बिजली कंपनियों के चेयरमैन का प्रभार भी दे दिया गया है। सुबोध सिंह को पावर ट्रांसमिशन कंपनी का चेयरमैन बनाने के आदेश सरकार की तरफ से जारी हुए थे। मौजूदा ऊर्जा सचिव तथा बिजली कंपनियों के चेयरमैन डा. रोहित यादव के 70 दिनों की छुट्टी पर जाने की वजह से उनका पूरा कामकाज सुबोध कुमार सिंह को सौंप दिया गया है। वे पूर्व में भी ऊर्जा और बिजली कंपनियों का काम देख चुके हैं। इधर, प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन के तकरीबन एक हफ्ते की छुट्टी पर जाने की वजह से उनका प्रभार सीनियर आईएएस रेणु पिल्लई देखेंगी। सीएस जैन 14 से 21 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे।
दरअसल दोपहर में सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह को छत्तीसगढ़ पावर ट्रांसमिशन कंपनी का चेयरमैन बनाने के आदेश राज्य शासन ने जारी किए थे। इसके बाद मौजूदा ऊर्जा सचिव डा. रोहित यादव के 70 दिनों की छुट्टी पर जाने की सूचना मिली। उन्होंने 14 जनवरी से 24 मार्च तक की छुट्टी ली है। हालांकि यह छुट्टी कल, शनिवार से ही शुरू हो जाएगी। उनके छुट्टी पर जाने के उपरांत प्रमुख सचिव सुबोध सिंह को अगले 70 दिन तक ऊर्जा विभाग के साथ-साथ सभी बिजली कंपनियों का प्रभार भी सौंप दिया गया है।