आज की खबर

जरूरी खबर : धनतेरस से दिवाली तक मालवीय रोड और आसपास कारें-ई रिक्शा बैन… बैजनाथपारा, सदर और शास्त्री मार्केट में पांच दिन पार्किंग पर प्रतिबंध

दीपावली को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और पुलिस ने इस बार गोलबाजार और मालवीय रोड को जाम और भीड़ से बचाने के लिए कुछ कड़े फैसले लिए हैं। धनतेरस यानी 18 नवंबर से दीपावली यानी 20 नवंबर तक तीन दिन के लिए गोलबाजार, मालवीय रोड तथा आसपास की सड़कों पर सभी फोर व्हीलर, छोटे मालवाहन और थ्री-व्हीलर यानी कारें, छोटा हाथी वगैरह तथा डीजल-ई रिक्शा बैन रहेंगे। इस बैन के तहत टीआई चौक से कोतवाली, जय स्तंभ से मालवीय रोड, आजाद चौक से सदर बाजार, श्याम टॉकीज तिराहा से गणेश मंदिऱ, शास्त्री बाजार चौक से मालवीय रोड तथा बैजनाथपारा मार्ग में गाड़ियां-आटो नहीं चलेंगे। इसी तरह, धनतेरस, नरक चतुर्थी एवं दीपावली तक मालवीय रोड, गोल बाजार, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट एवं बैजनाथपारा को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है। एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह ने बताया कि प्रतिबंध के दौरान आसपास कई जगह पार्किंग के इंतजाम कर दिए गए हैं। अलग-अलग दिशा से आने वाले वाहनों के लिए उनकी सुविधा के अनुसार अलग-अलग पार्किंस स्लाट तय किए गए हैं।
त्योहारों को ध्यान में रखते हुए गोलबाजार से एक किमी दायरे के भीतर ट्रैफिक अभी से बढ़ गया है और जाम के हालात नजर आने लगे हैं। वजह यह है कि बड़ी संख्या में लोग त्योहारी खरीदी के लिए निकलने लगे हैं। एसएसपी डा. सिंह ने एएसपी ट्रैफिक डॉ. प्रशांत शुक्ला, डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह और सतीश ठाकुर के साथ मंथन के बाद शहर के बाजारों को चार जोन में बांटा है। पहले जोन में मालवीय रोड, गोलबाजार क्षेत्र, सदर बाजार एवं एमजी रोड रखे गए हैं। दूसरे जोन में पंडरी कपड़ा मार्केट एरिया होगा। तीसरे जोन में तेलीबांधा बाजार क्षेत्र और चौथे जोन में पुरानी बस्ती बाजार क्षेत्र को रखा गया है। इन क्षेत्रों में जहां भी गाड़ियां बैन रहेंगी, उस लिहाज से कई पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। इनमें सीरत मैदान, शास्त्री बाजार पार्किंग, गांधी मैदान, सप्रे शाला मैदान, बूढ़ातालाब गार्डन पार्किंग, जवाहर मार्केट पार्किंग, मल्टीलेवल पार्किंग, पंडरी मार्केट टर्निंग स्थित खाली मैदान, छत्तीसगढ़ हाट वाली सड़क, हिंद स्पोर्ट्स मैदान लाखे नगर, गंज मंडी मैदान, भैंसथान मैदान और प्रगति मैदान में पार्किंग स्थल शामिल हैं।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button