स्काउट्स नेशनल जंबूरी कल से 13 तक बालोद में… सांसद बृजमोहन का स्थगित करने का निर्देश दरकिनार… सीएम साय, स्पीकर डा. रमन भी बनेंगे मुख्य अतिथि
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी बालोद के गांव दुधली में कल, 9 जनवरी से शुरू होने जा रही है और 13 जनवरी तक चलेगी। इसमें छत्तीसगढ़ के 4,252 सहित देश-विदेश से कुल 15,000 रोवर, रेंजर एवं सीनियर स्काउट-गाइड भाग ले रहे हैं। रोवर रेंजर जंबूरी को लेकर पिछले एक हफ्ते से राजनैतिक भूचाल है, क्योंकि चेयरमैन तथा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आयोजन के खर्च में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए इसे स्थगित करने का आदेश दिया था, लेकिन सरकार इस आयोजन पर अडिग है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने हालांकि सांसद बृजमोहन को भी जंबूरी में आमंत्रित किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बृजमोहन इस पूरे आयोजन से दूर रहने वाले हैं।
विवाद की शुरुआत तब हुई, जब कुछ दिन पहले सांसद बृजमोहन अग्रवाल को जानकारी दिए बिना उन्हें स्काउट्स गाइड्स के चेयरमैन पद से हटाकर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को नियुक्त कर दिया गया। बृजमोहन अग्रवाल ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा था कि राज्य को ऐसा करने का अधिकार नहीं है। इसके बाद उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस आयोजन में किए जा रहे खर्च में अनियमितता का मुद्दा उठाया। सांसद ने इस मामले की शिकायत स्काउट्स गाइड के राष्ट्रीय चेयरमैन केके खंडेलवाल के अलावा राज्यपाल रमेन डेका से भी की। लेकिन राज्य सरकार इसे राष्ट्रीय आयोजन बताते हुए एक कदम भी पीछे नहीं हटी है।
राज्यपाल शुक्रवार को करेंगे शुभारंभ
प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ शुक्रवार 9 जनवरी को दोपहर 2 :00 बजे राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। जंबूरी के समापन अवसर पर 12 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही आयोजन के एक और दिवस में विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह भी मुख्य अतिथि के रूप में जाएंगे।



