ला एंड आर्डर पर पुलिस अफसरों की शामत… आईजी अमरेश ने पंडरी टीआई को किया सस्पेंड… एक दिन पहले तिल्दा टीआई पर गिरी थी गाज
राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने फील्ड पर तैनात अफसरों के खिलाफ लापरवाही पर कड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। दो मर्डर की सूचना नहीं देने के मामले में रविवार को एसएसपी सिंह ने तिल्दा टीआई अविनाश कुमार को लाइन अटैच किया था। सोमवार को रायपुर में थानेदारों से लेकर डीएसपी-एएसपी तक के अफसरों के कामकाज की सख्ती से समीक्षा करते हुए आईजी अमरेश मिश्रा ने पंडरी टीआई मल्लिका बनर्जी को सस्पेंड कर दिया। बदमाशों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं करने तथा किसी स्पेसिफिक मामले में लापरवाही की वजह से पंडरी टीआई को सस्पेंड किया गया है।
रायपुर में जेल गेट फायरिंग के तुरंत बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए आईजी अमरे्ेश ने टीआई को सस्पेंड किया है। बताते हैं कि इस दौरान उन्होंने एएसपी और डीएसपी रैंक के अफसरों को भी फटकार लगाई है। इन कार्रवाइयों से रायपुर पुलिस में खलबली मच गई है। सूत्रों के मुताबिक आईजी अमरेश ने साफ कर दिया है कि धानेदारों का अपराध के खिलाफ परफार्मेंस ही अब उनके बने रहने की वजह हो सकती है। इससे साफ हो गया है कि जिन थानों में अपराधियों पर पुलिस का नियंत्रण नजर नहीं आएगा, वहां के टीआई पर गाज गिरना तय है। ऐसा नहीं है कि अपराध ही दर्ज नहीं होंगे तो कार्रवाई नहीं होगी। अलग-अलग थानों तथा सीएसपी-एसडीओपी की कार्यशैली और बदमाशों पर नियंत्रण के लिए हो रहे हर एक्शन पर उच्चस्तर से नजर रखी जा रही है और यही पड़ताल कार्रवाई का आधार बनेगी। बहरहाल, जेल गेट फायरिंग में भी एसएसपी संतोष सिंह के साथ आईजी अमरेश मिश्रा भी फील्ड पर उतर गए हैं। उनके टिप्स पर पुलिस ने पिछले 8 घंटे में कई कामयाब छापेमारी की है।