आज की खबर

कार की रूफ पर धुएं के छल्ले बनाना आ गया तो मुर्गा बनना भी सीख लो… रायपुर पुलिस गाड़ी नंबर से ढूंढकर दे रही है मुर्गा ट्रीटमेंट

सनरूफ वाली गाड़ियां धीमी गति से चल रही हों, फ़ैमिली के साथ शाम-रात में बच्चे सनरूफ वेंट से बाहर निकलकर स्लो गाड़ियों में खुली हवा का मज़ा ले रहे हों, तो उन्हें देखकर ही अच्छी फीलिंग आती हैं। लेकिन कुछ युवा सनरूफ का ऐसा दुरुपयोग करते हैं कि अगर कार कंपनियाँ ये देख लेतीं तो सनरूफ वाली गाड़ियाँ ही वापस बुलवा लेतीं। 80 स्पीड में सनरूफ से बाहर निकलना, ऐसा करते हुए अनिवार्य रूप से सिगरेट पीना और अजीब आवाज़े निकालकर लोगों का ध्यान खींचना… ये ऐसी हरकतें हैं कि हर शरीफ शहरी इनसे नफ़रत के अलावा कुछ और नहीं कर सकता। यही वजह है कि रायपुर पुलिस ने ऐसी हरकतों को क्रश करने का फैसला कर लिया। इस तरह का जो भी वीडियो कुछ ग्रुप्स में चलता है, वह साइबर पुलिस की नज़र में आने लगा है। ऐसा ही एक वीडियो कल रात पुलिस को मिला। फिर क्या था, कुछ देर में पुलिस ने कार रूफ पर सिगरेट के छल्ले उड़ाने वाले लड़के को कार के साथ ढूंढ लिया। सबसे पहले उस लड़के को पुलिस ने मुर्गा ट्रीटमेंट दिया। प्रतिबंधक धारा में केस रजिस्टर किया और कार जब्त करके कागज़ कोर्ट में पेश कर दिए। यानी दिनभर थाने के चक्कर अलग, दस-बीस हज़ार की चोट अलग से।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button