आज की खबर

आसपास अवैध शराब, गांजा-गोली बिक रही हों तो हेल्पलाइन 1933 पर करें काल… केंद्र का नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो MANAS पोर्टल के जरिए लेगा एक्शन

अवैध शराब से लेकर सूखे नशे पर काबू पाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पिछले तीन-चार साल से कई तरह के प्रभावी कदम उठा रही है, लेकिन अब राज्य के साथ-साथ भारत सरकार का नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी एक्टिव हो गया है। एनसीबी ने कुछ अरसा पहले MANAS नाम का एक पोर्टल बनाया था, जिसे अब तकनीकी रूप से बेहद मजबूत कर दिया गया है। इसका परीक्षण भी किया जा चुका है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी इंफरमेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर 1933 का इस्तेमाल करें। यह हेल्पलाइन नंबर निशुल्क है। इसमें की गई शिकायत न सिर्फ गोपनीय रहेगी, बल्कि सीधे भारत का नारकोटिक्स विभाग ऐसी शिकायतों को MANAS (मादक पदार्थ निषेध सूचना केंद्र) पोर्टल के जरिए डील करेगा।

इस सुविधा का उद्घाटन कुछ माह पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया था, उसके बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसे स्ट्रेंथन करने में लगा है और अब सीधे 24×7 हेल्पलाइन शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह पोर्टल उपयोगकर्ता-अनुकूल प्लेटफ़ॉर्म है और नागरिकों को मादक पदार्थों से संबंधित गतिविधियों की सूचना देने की सुविधा प्रदान करता है। अर्थात किसी भी राज्य का कोई भी व्यक्ति इस हेल्पलाइन नंबर 1933 पर कॉल करके नशे से संबंधित जानकारी दे सकता है। यह पोर्टल 🌐 https://ncbmanas.gov.in. MANAS एड्रेस से आनलाइन भी उपलब्ध है। एनसीबी ने साफ कर दिया है कि पोर्टल में जो भी जानकारी साझा की जाएगी, उसे पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

एनसीबी ने कहा है कि मादक पदार्थो के दुरुपयोग एवं तस्करी की समस्या को गंभीरता से लेने की जरुरत है । इस समस्या से लड़ने केक लिए हमें zero tolerance approach की जरुरत है। आज के तकनीकी युग में जबकि संचार के कई साधन उपलब्ध हैं, साथ ही हम सभी का दायित्व बनता है कि इस समस्या से लड़ने हेतु हम NCB, पुलिस, एवं अन्य एजेंसियों के आंख व कान बनें और उनको जरूरी सूचना मुहैया कराएं। सामूहिक प्रयास से ही नशामुक्त भारत का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button