आज की खबर

सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में ये कैसे इंतजाम… छह माह में दूसरी बार रात में लगी आग, अफरातफरी… हादसा क्लीनिकल पैथोलाजी में, सभी सुरक्षित

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अम्बेडकर अस्पताल में शुक्रवार को रात करीब एक बजे आग लग गई। इस बार आग क्लीनिकल पैथोलाजी सेक्शन में लगी। धुआं उठते ही अस्पताल में अफरातफरी मच गई। जब तक आग बुझाई जाती, इस सेक्शन में सब कुछ राख हो चुका था और दीवारों का रंग भी जले कोयले जैसा हो गया। आग से सब सुरक्षित हैं, वजह अभी पता नहीं चली, लेकिन चर्चाओं का दौर तेज हो गया है क्योंकि अस्पताल में रात में छह माह में दूसरी बार आग लगी है। इससे पहले 5 नवंबर तो आपरेशन थिएटर में आग लगी थी। उस वक्त एक मरीज ओटी में था, जिसे अस्पताल कर्मी उठाकर बाहर भागे थे।

किसी भी अस्पताल में आग लगने को बेहद गंभीर घटना इसलिए माना जाता है, क्योंकि अस्पताल में हमेशा ही ऐसे लिक्विड और आक्सीजन जैसी ज्वलनशील गैस के सिलेंडर रहते हैं, जिससे आग मिनटों में धधकने लगती है। यही वजह थी कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, मेडिकल कालेज और अस्पताल के कई सीनियर डाक्टर तथा पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए। सबसे पहले यह पता लगाया गया कि जहां आग लगी है, वहां कोई मरीज या स्टाफ तो नहीं है। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। सौभाग्यवश आग जल्दी ही बुझ गई और किसी को नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि पिछली बार लगी आग के बाद स्वास्थ्य मंत्री से लेकर अफसरों तक ने भविष्य में ऐसी घटनाओं का दोहराव रोकने के कई निर्देश दिए थे। शुक्रवार को आधी रात लगी आग के बाद से अब तक किसी का कोई निर्देश का बयान नहीं आया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button