गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, दो दिन रहेंगे… आज आधी रात तक सरकार के कामकाज पर मंथन… कल बस्तर में बढ़ाएंगे फोर्स का हौसला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास पर शुक्रवार को रात करीब साढ़े आठ बजे रायपुर पहुंच गए। माना एयरपोर्ट पर गृहमंत्री शाह का सीएम साय ने स्वागत किया। अमित शाह आज रात नवा रायपुर के एक रिसार्ट पर रुकेंगे। वहां सीएम समेत सरकार के सभी मंत्री और शासन के आला अफसर मौजूद हैं। पता चला है कि सरकार के कामकाज पर गृहमंत्री शाह सीएम की मौजूदगी में आधी रात तक मंथन करने वाले हैं। कल सुबह वे रायपुर से बस्तर के लिए रवाना होंगे। वहां उनके कई कार्यक्रम हैं और हमेशा की तरह बस्तर जाकर वे एक बार फिर फोर्स का हौसला बढ़ाने वाले हैं।
अमित शाह के स्वागत के लिए सीएम साय के अलावा माना एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे, सांसद रूपकुमारी चौधरी, मुख्य सचिव विकास शील, एसीएस मनोज पिंगुआ, डीजीपी अरुण देव गौतम, आईजी अमरेश मिश्रा, कमिश्नर महादेव कावरे और कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह भी मौजूद थे। सरकार सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री शाह 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के साथ जगदलपुर प्रवास पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।