आज की खबर

दारू पकड़ने के लिए हवलदार खुद पीकर पहुंचे… रायपुर एसएसपी ने किया सस्पेंड

रायपुर एसएसपी डा. संतोष कुमार सिंह ने शनिवार की शाम अभनपुर थाने के एक हवलदार नंबर 721 को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंशन इस शिकायत पर हुआ कि अभनपुर पुलिस को खोरपा गांव में अवैध दारू बेचने की खबर मिली थी। जांच के लिए वहां हवलदार को भेजा गया, लेकिन वह पीकर पहुंच गए। आला अफसरों ने जांच में शिकायत सही पाई और एसएसपी को रिपोर्ट दी। एसएसपी ने हवलदार को सस्पेंड कर रायपुर लाइन में भिजवा दिया।

पुलिस महकमे में किसी भी अन्य सरकारी विभाग की तरह ड्यूटी आफ होने पर शराब प्रतिबंधित नहीं है। लेकिन हर विभाग की तरह ड्यूटी में पीने-पिलाने पर सख्त प्रतिबंध है। हवलदार ने इसी का उल्लंघन किया। अफसरों बताया कि पुराना धमतरी रोड पर सेजबहार से आगे खोरपा गांव में अवैध शराब बिकने की सूचना मिल रही थी। इस शिकायत की जांच के लिए शाम को हवलदार के साथ टीम भेजी गई। लेकिन हवलदार ने रास्ते में ही गला गीला कर लिया और गांव में पहुंच गए। वहां वे कुछ लोगों के साथ बहुत एग्रेसिव तरीके से पेश आए। गांववालों ने गाली-गलौज की शिकायत की। हवलदार के ऐसी हालत में होने की वजह से गांव में माहौल भी गरमा गया। बताते हैं कि इसके बाद पुलिस पार्टी लौट आई, लेकिन कुछ लोगों ने अफसरों से शिकायत कर दी। अफसरों ने इसकी जांच की और शिकायत सही पाई। रायपुर एसएसपी ने जांच में शिकायत सही मिलने की पुष्टि के बाद हवलदार को सस्पेंड किया। रायपुर जिले में काफी अरसे बाद इस तरह की घटना हुई, इसलिए कार्रवाई की गई ताकि उदाहरण स्थापित किया जा सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button